सीवान के रघुनाथपुर में भाजपा ने चलाया “स्वदेशी अपनाओ और आत्मनिर्भर भारत” अभियान
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौरसिया और उपाध्यक्ष सह महामंत्री नरेश मद्देशिया के नेतृत्व में “स्वदेशी अपनाओ और आत्मनिर्भर भारत” अभियान को चलाया गया।
बताते चले कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश भर में “स्वदेशी अपनाओ” और “आत्मनिर्भर भारत” अभियान को बढ़ावा दे रही है। इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। भारत को आत्मनिर्भर बनाना है और इसके लिए देश के सभी प्रांतों का आत्मनिर्भर होना आवश्यक है. बिहार को भी आत्मनिर्भर बनाना होगा. आत्मनिर्भरता का अर्थ है कि हम और हमारा देश किसी के भरोसे न रहे, बल्कि आर्थिक, सामाजिक, अंतरराष्ट्रीय, व्यापार, उद्योग और आम नागरिक की आमदनी जैसे सभी क्षेत्रों में सक्षम बनें. उन्होंने कहा कि जब हम स्वदेशी अपनाएंगे, तभी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, स्वदेशी कल-कारखानों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित उद्योगों को बल मिलेगा. ””””लोकल फॉर वोकल”””” की भावना से ही शहरी और ग्रामीण भारत मजबूत बनेगा. यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि लोगों में जागरूकता फैले और वे स्वदेशी के महत्व को समझें.
घर घर स्वदेशी, हर घर स्वदेशी अभियान के तहत आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सहयोग करने व लोगों को प्रेरित करने की बात कही।


