बिहार में भाजपा की रैलियों का दौर जारी

बिहार में भाजपा की रैलियों का दौर जारी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेताओं का दनादन प्रचार शुरू होने जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुवार 23 अक्टूबर को बिहार में दो रैलियां करने वाले हैं। उनकी पहली जनसभा औरंगाबाद जिले में जबकि दूसरी वैशाली जिले में आयोजित की गई है। इसके अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की विभिन्न जिलों में दो-दो चुनावी रैलियां हैं।

बिहार भाजपा की ओर से को मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा गुरुवार को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे औरंगाबाद जिले के गोह और वैशाली जिले के पातेपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इन रैलियों से वे एनडीए के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए नजर आएंगे।

इसके बाद, शुक्रवार को मोदी और शाह का बिहार दौरा होने वाला है। पीएम मोदी की 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में चुनावी भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसी दिन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सीवान और बक्सर में जनसभा प्रस्तावित है। शाह की 17 अक्टूबर को छपरा के तरैया में एक रैली हो चुकी है।

भाजपा के शीर्ष नेता बिहार चुनाव में एनडीए के लिए धुआंधार प्रचार अभियान में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी की बिहार में 10 से ज्यादा जगहों पर सभाएं कराने का प्लान भाजपा ने बनाया है। 24 के बाद पीएम की 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में रैली प्रस्तावित है।

पीएम की रैलियों में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने के लिए पूरा इंतजाम किया गया है। पार्टी ने हर जनसभा के लिए सैकड़ों की संख्या में बसें लगाकर लोगों को रैली स्थल तक पहुंचाने की योजना बनाई है। जिस क्षेत्र में पीएम की रैली होगी, उनके आसपास के प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर उपस्थित रह सकते हैं। पीएम जनता से उन प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे। ऐसे में इन सभी प्रत्याशियों के विधानसभा क्षेत्रों से भारी संख्या में लोगों को लाकर जनसभाओं को सफल बनाने की रणनीति अपनाई गई है।

पीएम की रैलियों का पूरा कार्यक्रम कब, कहां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में पहली जनसभा 23 अक्तूबर को करेंगे। इस दिन वे सासाराम, गया और भागलपुर में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद 28 अक्तूबर को भी वे दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। इसी तरह एक नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर में और तीन नवंबर को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया में मोदी जनता को संबोधित करेंगे।

अमित शाह भी मैदान में
पीएम की तरह गृह मंत्री अमित शाह भी इस दौरान बिहार में चुनावी दौरे पर होंगे। हालांकि, वे लगातार बिहार में चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन 23 अक्तूबर को वे एक बार फिर बिहार पहुंचेंगे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं-कार्यकर्ताओं से राज्य के चुनावी हालात पर बातचीत करेंगे। 24 अक्तूबर को वे सीवान और बक्सर में जनसभा करेंगे। 25 अक्तूबर को गृह मंत्री शाह नालंदा, मुंगेर और खगड़िया में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।दूसरे नेता संभालेंगे ये जिम्मेदारी
पीएम मोदी के साथ-साथ भाजपा ने जिन 40 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी है, उनमें दूसरे नेता भी अपने-अपने कार्यक्रमों के अनुसार चुनाव प्रचार में उतरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हेमंत बिस्व सरमा, देवेंद्र फडणवीस और रेखा गुप्ता की रैलियों को उन इलाकों में लगाया जाएगा जहां  वे पार्टी के लिए प्रभावी हो सकते हैं। इसके अलावा गायक मनोज तिवारी और निरहुआ के कार्यक्रम लगाकर जनता को एनडीए गठबंधन के पक्ष में मतदान कराने की अपील की जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!