जीरादेई में भाजपा का विधानसभा कार्यशाला का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भारतीय जनता पार्टी जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के राम जानकी विवाह भवन में विधानसभा का कार्यशाला आयोजित कि गई । अब कार्यशाला में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय डा श्याम प्रसाद मुखर्जी जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वन्दे मातरम् गायन से शुरू हुआ एवं उपस्थित सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलन करके शुरुआत किया ।
कार्यशाला की अध्यक्षता मैरवा सदर के अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह उर्फ बम सिंह एवं संचालन सुधांशु शेखर ने किया। कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए भा ज पा के वरिष्ठ नेता कहा कि बिहार में 20 वर्ष पूर्व जंगल राज्य तथा हर जिले हर गांव में गुंडा गर्दी, अपहरण के कारोबार का साम्राज्य था , बिहार में जब से भारतीय जनता पार्टी की समर्थित एन डी ए सरकार है कानून का राज स्थापित है और न्याय के साथ सबका विकास हो रहा है।
इनका समर्थन मंडल अध्यक्ष कृष्ण जी गुप्ता अमरनाथ यादव किसान मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष हरे राम साह ने किया। इस अवसर पर बूथ पर होने वाले कार्यों का विस्तार रूप से चर्चा मुख्य अतिथि जिला के प्रभारी लाल बाबू कुशवाहा ने किया। अपना बूथ कैसे सशक्त और मजबूत हो इस विषय पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सरोज सिंह राणा एवं भा के वरिष्ठ नेता बैजनाथ मिश्र ने बताया।
आज के युग सोशल मीडिया की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए भा ज पा जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी देवेन्द्र गुप्ता ने कहा की सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपनी बात कम समय में अधिक से अधिक जगहों पर पहुंचा सकते हैं। धन्यवाद ज्ञापन मैरवा नगर अध्यक्ष सुमित वर्णवाल ने किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्य जनता मौजूद थी।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : समाज सेवा सम्मान समारोह का आयोजन
बिहार में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की हत्या, घर में मिली खून से लथपथ लाश
निगरानी ने 50 हजार घुस लेते राजस्व कर्मचारी को पकड़ा, जमीन दाखिल के नाम पर ले रहा था घुस
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है!
नीतीश कुमार ने पटना संग्रहालय में नवनिर्मित गैलरी और प्रेक्षा गृह का उद्घाटन किया
आयुष्मान भारत’ योजना से क्यों दूर भाग रहे निजी अस्पताल?
मन की बात कार्यक्रम का 124वां संस्करण प्रसारित
राज्यपाल से शिक्षा पर संजय किशोर और अमरेंद्र कुमार ने किया विमर्श