भाजपा का घोषणा पत्र एक करोड़ लोगों की राय से बनेगा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक विशाल जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. इसके तहत पार्टी ने चुनाव से पहले एक करोड़ मतदाताओं तक पहुंचकर उनके साथ अपनी नजदीकी बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. बीजेपी को उम्मीद है कि यह सीधा संवाद उसे विपक्षी महागठबंधन पर बढ़त दिलाएगा. पार्टी इस संपर्क अभियान के जरिये जनता की समस्याओं और सुझावों को सुनकर उन्हें अगले पांच सालों के लिए अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करेगी.
बिहार बीजेपी का नया अभियान. विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP ने 1 करोड़ लोगों से सीधे संवाद के लिए अभियान की शुरुआत की है. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राज्यभर में ‘सुझाव पेटी रथों’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही उन्होंने “विकसित बिहार” वेबसाइट भी लॉन्च किया.
मेनिफेस्टो से पहले चलेगा अभियान
बीजेपी ने अपने अगले पांच वर्षों के एजेंडे को तय करने के लिए मेनिफेस्टो तैयार करने से पहले एक व्यापक सुझाव अभियान चलाने का निर्णय लिया है. यह अभियान 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान पार्टी पूरे राज्य से एक करोड़ से अधिक लोगों के सलाह लेगी.
सुझाव इकट्ठा करने के तरीके
पार्टी ने सुझावों को जुटाने के लिए कई तरीके अपनाए हैं. इसके तहत बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में 3000 से अधिक सुझाव पेटियां रखी जाएंगी. ये पेटियां प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, मॉलों और स्थानीय बाजारों में रखी जाएगी.
इसके अलावा लोग मिस्ड कॉल, ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से भी अपने विचार भेज सकेंगे. बीजेपी ने इसके लिए एक नंबर 8980243243 जारी किया है. इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने पर पार्टी की ओर से फोन करके सुझाव लिए जाएंगे. अभियान के लिए एक वेबसाइट भी लॉन्च की गई है.
साथ ही, बिहार चैम्बर्स, बिहार इंडस्ट्रीज ऑफ एसोसिएशन, टेम्पो चालक संघ, रजक एसोसिएशन जैसे बड़े व्यावसायिक और सामाजिक संगठनों से भी विशेष रूप से सुझाव लिए जाएंगे.
इस अभियान को रविवार (5 अक्टूबर) को बीजेपी प्रदेश कार्यालय से शुरू किया गया. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने कई जिलों के लिए जाने वाले रथों को झंडा दिखाकर रवाना किया.
बिहार चुनाव के लिए भाजपा घोषणा पत्र तैयार करने के पहले एक करोड़ लोगों से सुझाव लेगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में पार्टी सुझाव अभियान चलाएगी। भाजपा की घोषणा पत्र कमेटी के सदस्य सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान 5 से 20 अक्टूबर तक चलेगा।
भाजपा अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करने से पहले पूरे प्रदेश में लगभग एक करोड़ से अधिक लोगों से सुझाव एकत्रित करने का निश्चय किया है। शनिवार को भाजपा दफ्तर में डॉ. कुमार ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी इसके लगभग 3000 से अधिक सुझाव पेटियां 243 विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर रखेगी, जिसमें लोग अपना सुझाव दे सकेंगे।
आज के इस तकनीकी युग में लोगों से मिस्ड कॉल एवं ईमेल के माध्यम से भी सुझाव एकत्रित किए जाएंगे। सुझाव पेटियां हर चौक-चौराहे, स्टेशन, बस स्टैण्ड, मॉल और बाजारों में रखी जाएंगी। भाजपा के विभिन्न मंच और मोर्चा के कार्यकर्ता अपने-अपने मंचों के माध्यम से समुदाय के सभी वर्गों के बीच जाकर उनके सुझाव एकत्रित करेंगे।
मंत्री ने बताया कि रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय से विभिन्न जिलों के लिए रथों को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इसके अलावा एक वेबसाइट भी लॉन्च होगी। इस घोषणापत्र में बिहार को विकसित बिहार बनाने को लेकर सभी सुझावों को सम्मिलित किया जाएगा। रूंगटा बोले-विभिन्न संगठनों से भी लिये जाएंगे सुझाव प्रदेश प्रवक्ता और कमेटी के सदस्य सुरेश रूंगटा ने कहा कि घोषणापत्र के लिए विभिन्न संगठनों से भी सुझाव लिए जाएंगे।
उन्होंने 8980243243 नंबर जारी करते हुए कहा कि इसपर मिस्ड कॉल करने के बाद यहां से फोन जाएगा और उनसे सुझाव लिया जाएगा। पार्टी सांसद मनन मिश्रा ने दावा किया कि ऐसी कोई पार्टी नहीं होगी जो घोषणा पत्र जारी करने के पहले इतना विचार विमर्श करती है।