पटना में आज शाम 7 बजे से होगी ब्लैक आउट मॉक ड्रिल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बुधवार (07 मई) को शाम 7:00 बजे से 7:10 तक ब्लैक आउट कर मॉक ड्रिल की जाएगी. अगर किसी के घर में आपातकाल स्थिति है तो लाइट जलाएं, लेकिन खिड़की पर मोटा कपड़ा लगाएं. शाम 6 बजकर 58 मिनट में सायरन बजेगा. ये सायरन 2 मिनट बजेगा. सायरन बजने के बाद ब्लैक आउट होगा. दोबारा सायरन 7 बजकर 10 मिनट पर बजेगा.पटना में कुल 80 जगहों पर सायरन बजेगा-डीएम डीएम चंद्रशेखर ने कहा कि पटना में कुल 80 जगहों पर सायरन बजेगा.
सड़क पर गाड़ियो को भी इस दौरान रुककर लाइट ऑफ करना है. एम्बुलेंस को छूट है. पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और पटना वरीय पुलिस अधीक्षक आकाश कुमार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. गृह मंत्रालय भारत सरकार के जरिए सिविल डिफेंस के अंतर्गत 244 जिले हैं, जहां पर ये करना है. 7 तारीख को पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, पटना और बेगूसराय में मॉक ड्रिल होगा.
जिलों में वॉर लाइट सिचुएशन से बचने की तैयारी बता दें कि बुधवार को शाम 7:00 बजे 7 बजे से लेकर 10 मिनट 7:10 तक सभी लाइट को बंद करके वॉर लाइट सिचुएशन से बचने की तैयारी की जाएगी. पटना में 7 से 7:10 तक पटना की बिजली काट दी जाएगी. पटना के लोगों से अपील बिजली कटने के बाद रोशनी का उपयोग न करें.
पटना में 80 जगह पर सायरन बजाया जाएगा. फायर ब्रिगेड और थानों की गाड़ियों से सायरन बजाया जाएगा. दरअसल पहलगाम हमले के बाद जटिल खतरों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों में मॉक ड्रिल करने का फैसला किया है. इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि आम लोगों को वॉर लाइट सिचुएशन से बचने की तैयारी कराई जाए.
यह भी पढ़े
राजद की सामाजिक न्याय परिचर्चा में तेजस्वी को बताया बिहार का भविष्य
आदित्य नायर प्रोडक्शंस ने पूरापेरुमल’ – त्रिशूर पूरम 2025 के लिए थीम सॉन्ग रिलीज किया