Breaking

दी वेम्बले इंटरनेशनल स्कूल में M. N. A.गनी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों के बीच किय गया कंबल वितरण 

 

दी वेम्बले इंटरनेशनल स्कूल में M. N. A.गनी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों के बीच किय गया कंबल वितरण

अहले खैर हज़रात ग़रीबों को गर्म कपड़े और कम्बल देकर राहत दें। जफर अहमद गनी

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

M. N. A.गनी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से दी वेम्बले इंटरनेशनल स्कूल सीवान में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का सिलसिला लगातार जारी है.

इस समय जब झुग्गियों में रहने वाले बहुत से गरीब लोग सर्दी के कारण ओढ़ने पर निर्भर हैं, इस्लामिया महाविद्यालय , सीवान के सचिव जफर अहमद गनी की उपस्थिति में मसाकीन के बीच बड़ी संख्या में कंबल वितरित किए गए हैं.

कॉलेज के सचिव ने कहा है कि हर साल की तरह इस साल भी M. N. A.गनी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा मौसमे शर्मा में बेसहारा और गरीब परिवारों के बीच सेवा करने की भावना से कंबल बांटे गए हैं.

उन्होंने कहा की बांटना इंसानी फर्ज भी है, इससे अल्लाह की खुशी और मन को सुकून मिलता है, ठंड के कारण छोटे बच्चों और बुजुर्गों की स्थिति दयनीय, ​ अनाथ और बेसहारा होती है .

इंसानियत का ख्याल रखने के लिए श्री चंद्र केतु सिंह अध्यक्ष जनता दल यू. ने कहा कि बहुत सी आंखें शरीर को ढकने के लिए मदद करने वाले अफराध का इंतजार कर रही हैं.

प्रोफेसर मोहम्मद तौहीद अंसारी तारिक जफर गनी साहब बीरेंद्र कुमार सिंह. सुनील कुमार सिंह जिला प्रवक्ता जनता दल यू. कमर साहब. आरिफ ज़फर ग़नी अनवर अली. मुहम्मद जमाल व अन्य लोग उपस्थित थे.

 

यह भी पढ़े

Raghunathpur: पंजवार में नवचेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा हुई संपन्न

बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक हुआ संपन्न, 63.7 प्रतिशत वोटरों ने दिया वोट

दरौली के टिकुलिया में कामरेड विनोद मिश्रा के 24 वा स्मृति दिवस मनाया गया 

Raghunathpur: R C C T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दरौली ने सलेमपुर को 166 रनों से दी करारी शिकस्त

मंदिर में सिर ढंक कर जाएं या खुला रखकर ??

बद्रीनाथ के बारे में यह 10 बातें हर विष्णु भक्त को जानना चाहिए 

मनुष्य के कर्मों का साक्षी कौन है ?

हवन कुंड और हवन के नियमों के बारे में  जाने विशेष जानकारी

महाभारत में युद्ध के बाद मृत्यु से पहले इन 4 योद्धाओं की थी सबसे कठिन अंतिम इच्छा

भोजपुरी समाज के महानायक थे भिखारी ठाकुर,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!