झूंसी के कछार पार्किंग में खड़ी कार में आधी रात को ब्लास्ट, एक जख्मी

झूंसी के कछार पार्किंग में खड़ी कार में आधी रात को ब्लास्ट, एक जख्मी

श्रीनारद मीडिया,यूपी डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

महाकुंभ के लिए झूंसी थाना क्षेत्र स्थित बदरा/सोनौटी गांव के कछार में बनी पार्किंग में खड़ी एक कार में शुक्रवार की आधी रात को ब्लास्ट हो गया। जांच में पता चला कि कार के भीतर छोटा गैस सिलेंडर रखा हुआ था, जिससे यह हादसा हुआ। इसमें सोया एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

जिस गाड़ी में हादसा हुआ वह पश्चिम बंगाल की क्रेटा कार थी। इस भीषण हादसे में कार सवार एक युवक जख्मी हुआ था जिसे शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में पश्चिम बंगाल की क्रेटा कार के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे से मौके के साथ ही साथ गांव की बस्ती में खलबली मच गई थी।

दरअसल, पश्चिम बंगाल से कुछ श्रद्धालु क्रेटा कार में सवार होकर महाकुंभ में संगम स्नान करने के लिए शुक्रवार को दिन में आए थे। इन्होंने अपनी कार झूंसी के कछार में बदरा/ सोनौटी में खड़ी की थी। कार खड़ी करने के बाद सभी श्रद्धालु पैदल संगम स्नान के लिए चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के मुताबिक, कार में एक छोटा गैस सिलेंडर और चूल्हा भी रखा हुआ था। संगम स्नान से लौटने के बाद सभी ने पार्किग स्थल में ही खाना भी बनाया था। इसके बाद गैस सिलेंडर को कार के भीतर रख दिया गया।

कार में ही एक श्रद्धालु भी सोया हुआ था। बाकी अन्य कहीं बाहर गए हुए थे। देर रात तकरीबन दो बजे अचानक कार के भीतर जोरदार धमाका हुआ। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और आग भी लग गई। उसमें सोया युवक खून से बुरी तरह लथपथ हो गया। ब्लास्ट के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन पुलिस के साथ एंबुलेंस और दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई।

मशक्कत के बाद कार में लगी आग को बुझाया जा सका। वहीं गंभीर रूप से जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि उस वक्त वहां पर अन्य लोग मौजूद नहीं थे। पूरे प्रकरण को लेकर क्षेत्रीय पुलिस कुछ भी कहने से बचती रही। झूंसी और उसके आसपास लगे भीषण जाम के कारण कार को वहां से निकाला नहीं जा सका। शनिवार देर शाम खबर लिखे जाने तक कार में सवार होकर आए पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं का कोई अता-पता नहीं था।

यह भी पढ़े

 सारण पुलिस ने कुरियर कम्पनी एवं राहगीरों से लूट-पाट करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

अमेरिका से भारत को 2024 में कितना मिला फंड?

अवैध प्रेम प्रसंग में हुई थी विजय यादव की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सीवान में टेंपो-बाइक की टक्कर में दो युवकों की हुई मौत

पटना में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार:नौबतपुर में व्यापारी से रंगदारी मांगते पकड़ा गया

गुलामी की मानसिकता में लोग फंसे हुए है- पीएम मोदी

कितनी भाषाओं को मिली है आधिकारिक मान्यता?

महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ का विवाहोत्सव धूम धाम से मनाया जायेगा।

क्या लालू परिवार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!