सारण के इसुआपुर में डेटोनेटर कनेक्ट करने के  दौरान हुआ  ब्लास्ट, मजदूर घायल

सारण  के इसुआपुर में डेटोनेटर कनेक्ट करने के  दौरान हुआ  ब्लास्ट, मजदूर घायल

श्रीनारद मीडिया,  छपरा (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

Alphageo (India) Private Limited, Hyderabad के द्वारा भारत सरकार एवं बिहार सरकार के अनुमति से सारण के इसुआपुर थानान्तर्गत 2D Acquisition carried out in Ganga & Panjab Basin under Mission Anveshan (MA) of Mop & NG, Government of ndia संचालित करने की योजना में समाहर्ता, सारण के ज्ञपांक-4893/रा० दिनांक-31.12.24 के द्वारा प्राप्त अनुमति के बाद सेसम्कि सर्वे का काम मोतिहारी से रोहतास तक किया जा रहा है।

जिसमें जमीन के अंदर से क्रूड ऑयल / गैस का खोज करवाया जा रहा है, जिसमें निर्धारित पाइंट पर करीब 30 मीटर जमीन के अंदर तक मजदूरों द्वारा ड्रिल कर वायर एवं डेटोनेटर कनेक्ट कर जमीन के अंदर विस्फोट कर सेंसर के माध्यम से ऑयल एवं गैस का पता लगया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक-07.04.25 को करीब 11:30 बजे वायर में डेटोनेटर कनेक्ट कर छेद में डालते समय डेटोनेटर विस्फोट हो गया ।

 

जिसमें रामबाबू, पिता- गरीब दास, साकिन- ऐमाबारी, थाना पेन्सा, जिला कौशाम्बी, राज्य उतर प्रदेश जख्मी हो गये। जिन्हें इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। वर्तमान में स्थिति समान्य है। पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है, जाँचोपरांत अग्रतर कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़े

रामजन्मोत्सव पर बगौरा में निकली अद्भुत शोभायात्रा।

नवरात्र समापन पर जयराम विद्यापीठ में अनुष्ठान यज्ञ में दी गई आहुतियां

भगवान राम सत्यम् शिवम् सुन्दरम् के त्रिवेणी हैं : समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!