#आदापुर :प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी ने किया आदापुर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी ने किया आदापुर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

– प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने साफ- सफाई के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के पालन का दिया विशेष निर्देश

श्री नारद मीडिया, प्रतीक कु सिंह ,आदापुर, पूर्वी चंपारण, बिहार
जिले में बढ़ते कोविड के मामलों के बीच आदापुर प्रखण्ड के स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा व अंचलाधिकारी संजय कुमार झा द्वारा किया गया. अधिकारियों ने अस्पताल के स्थितियों का जायजा लेते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी संक्रामक है। इससे बचने के लिए सभी को साफ -सफाई के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा । इसमें सभी लोगों का टीकाकरण बेहद आवश्यक है । टीकाकरण द्वारा लोग सुरक्षित हो रहे हैं । साथ ही मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर हम सब कोविड से बच सकते हैं । जिले के आदापुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना से बचने के लिए प्रखंड में पूर्व से ही जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें स्वास्थ्य कर्मियो के साथ, आशा, जीविका कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि काफी योगदान दे रहे हैं।

साथ ही अधिकारियों ने डॉक्टरों को निर्देशित किया कि अस्पताल की पूरी साफ सफाई हो । जाँच एवं टीकाकरण में सोशल डिस्टेंसिंग का मुख्य रुप से पालन करने की भी बात कही। टीकाकरण के साथ ही कोविड का अधिक से अधिक जाँच करने के भी निर्देश दिए ताकि कोविड संक्रमण के चेन को तोड़ने में सफलता मिल सके।

प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सहनी को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड मरीजों का विशेष ख्याल रखें । गम्भीर मरीजों को तुरंत रेफर करें । सदर अस्पताल व जिला कंट्रोल से सम्पर्क बनाकर रखें । साथ ही अधिकारियों ने कहा कि अगर कोई भी स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्य से अनुपस्थित पाए जाएंगे तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
उन्होंने निर्देश दिया कि जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अलग-अलग जगहों पर कोविड से बचाव के लिए प्रचार के लिए चौपाल किया जाए । जिसका पर्यवेक्षण केयर के द्वारा किया जाएगा एवं प्रतिदिन अधिहस्ताक्षरी को रिपोर्ट दी जाएगी।

आवश्यक दवा एवं उपकरण तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश :

आदापुर प्रखंड के स्वास्थ्य केन्दों पर उपलब्ध दवाओ के अलावा बाकी अन्य दवाओं को अविलम्ब क्रय करने का आदेश दिया गया है।
साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि बाहर से आनेवाले सभी लोगों का कोविड का जाँच की जाए एवं मरीज को किसी प्रकार की तकलीफ होने पर उन्हें तुरन्त रेफर किया जाय ।

साफ सफाई के दिए निर्देश :

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि अस्पताल के प्रसव कक्ष , अस्पताल परिसर, ओटी की पूरी साफ सफाई की जाय। उन्होंने कहा
कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में ,पोस्टर, पंपलेट, बैनर, हैंडविल, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,रेडियो एफएम इत्यादि के माध्यम से गांव और टोला स्तर पर कोविड से बचाव के लिए जागरूकता का अलख जगाया जाएगा। 18 वर्षों से ऊपर के लोगों का कोविड टीकाकरण करना , मास्क लगाना, बार – बार हाथ धोना और हमेशा उचित दूरी का पालन करना बेहद आवश्यक है ।

मौके पर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार सहनी ,केयर के ब्लॉक मैनेजर श्री नारायण सिंह , चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, लैब टेक्निशियन कमरे आलम सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।

कोविड 19 से बचने के लिए निम्न बातों का पालन आवश्यक है :

एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
– सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
– अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
– आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
– छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!