प्रखंड प्रमुख और प्रभारी डॉ ने खुद दवा खाकर की फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुभारंभ

प्रखंड प्रमुख और प्रभारी डॉ ने खुद दवा खाकर की फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुभारंभ

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow


सारण जिला के मशरक प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू और सीएचसी प्रभारी डॉ संजय कुमार ने सीएचसी मशरक में खुद सर्वजन दवा खाकर जिला में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि यह अभियान अगले 17 दिनों तक चलेगा।

मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप,बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारियों ने भी सर्वजन दवा का सेवन किया। प्रभारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि अभियान के दौरान दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन नहीं कराया जाएगा।

इनके अलावा सभी उम्र के लाभुकों को उम्र और लंबाई के हिसाब से दवाओं का सेवन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन सभी लोगों के लिए लाभप्रद है। आम लोग खाली पेट दवा का सेवन नहीं करें। कभी-कभी खाली पेट दवा खाने से भी कुछ समस्याएं होती हैं। आम लोगों में फाइलेरिया की दवा सेवन के साइड इफेक्ट के बारे में कुछ भ्रांतियां हैं, जिसे दूर करने की सख्त जरूरत है।फाइलेरिया की दवा सेवन से जी मतलाना, हल्का सिर दर्द व हल्का बुखार हो सकता है जो शरीर में मौजूद फाइलेरिया के परजीवी के मरने के ही कारण होता है।

 

इसलिए दवा सेवन से किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट मरीज के हित में ही है।प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ने बताया कि इस अभियान में जन-सहभागिता जरूरी है। फाइलेरिया यानी हाथीपांव एक ऐसी बीमारी है जो एक बार हो जाये तो आपको जीवन भर के लिए दिव्यांग बना देती है। हाथी पांव का इलाज संभव नहीं है। ऐसे में सभी से अपील है कि दवा स्वयं खायें और अपने परिवार के सभी सदस्यों को खिलायें। बीसीएम लव कुश कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान तीन तरह की दवा खिलायी जायेगी।

जिसमें डीईसी, अल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन की गोली शामिल है। आइवरमेक्टिन दवा हाइट के अनुसार देना है। 90 से 119 सेमी लंबाई वाले को एक गोली, 120 से 140 सेमी लंबाई वाले को 2 गोली, 141 से 158 सेमी वाले को 3 गोली और 159 सेमी से ज्यादा चाहे जितना भी हो उसे 4 गोली देनी है। वहीं 2 से 5 वर्ष आयु वर्ग को डीईसी की एक गोली और अल्बेंडाजोल की एक गोली, 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग को डीईसी की दो गोली और अल्बेंडाजोल की एक गोली, 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले 3 डीईसी और एक अल्बेंडाजोल की गोली देनी है।

यह भी पढ़े

कोसी क्षेत्र का दुर्दांत बदमाश एक लाख का इनामी प्रिंस कुमार पंजाब, से गिरफ्तार

बीरेन सिंह का त्यागपत्र कोर्ट और जनता के दबाव का असर है-राहुल गांधी

गया के हथियार तस्कर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

मणिपुर के सीएम ने क्यों दिया त्यागपत्र ?

घर में दिनभर ‘खटपट’, शाम होते ही सब हो जाते ‘शांत’, कमरे में झांककर देखी पुलिस तो हो गई हैरान

सेवा, संवाद व सहकार का संगम महाकुंभ-2025+

पवित्र महाकुंभ में शरारती तत्वों की नापाक डिजिटल हरकतें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!