मशरक की खबरें : प्रखण्ड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता, पारितोषिक वितरण के साथ सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक में प्रखण्ड स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता का समापन पारितोषिक वितरण के साथ सम्पन्न हो गया। 5 से 8 जुलाई तक प्रतियोगिता का आयोजन एमएसआरडी उच्च विद्यालय बहुआरा मशरक में उद्घाटन के बाद पारितोषिक वितरण बीआरसी परिसर मशरक में संपन्न हुआ। साइकिल रेस की प्रतियोगिता मशरक थाना परिसर मुख्य द्वार से शुरू हुआ ।
जबकि फुटबॉल एवम वॉलीबॉल उच्च विद्यालय मशरक के परिसर में हुआ। प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में एक हजार से अधिक बालक बालिका खिलाड़ी शामिल हुए। पारितोषिक वितरण समारोह बीआरसी सभागार में हुआ। समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष मशरक ने कहा कि खेल जीवन के लिए उतना ही आवश्यक है जितनी पढ़ाई। दोनो में ही प्रतिभागी को अपना लक्ष्य निर्धारित करना होता है , स्वयं सपने देख उसे पूरा करने का संकल्प लेना होता है यही शिक्षा और खेल की सार्थकता है।
टेक्नोलोजी का सही इस्तेमाल करने मोबाइल , साइबर क्राइम एवम ड्रग से स्कूली बच्चो को सावधान रहने की सीख कई उदाहरणों को उद्धृत करते हुए दी। सीओ मशरक सुमंत कुमार ने सभी प्रतिभागियों को हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने का मूलमंत्र दिया । जबकि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रश्मि प्रकाश ने खेल में जीत हार के मायने से ऊपर उठ मशाल प्रतियोगिता में पीछे छूट गए खिलाड़ियों को अगली प्रतियोगिता की बेहतर तैयारी अभी से करने की सलाह देते हुए विजेताओं सहित सभी को शुभकामना दी।
समारोह की अध्यक्षता उच्च विद्यालय बहुआरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार मिश्रा ने किया जबकि संचालन प्रतियोगिता के तकनीकी संयोजक संजय कुमार सिंह शिक्षक उच्च विद्यालय मशरक ने किया। अतिथियों ने एथलेटिक , साइकलिंग में पदक प्राप्त खिलाड़ियों , कबड्डी , वॉलीबॉल , फुटबॉल के विजेता , उपविजेता एवम तृतीय स्थान प्राप्त को ट्रॉफी एवम मेडल दिया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में लगे 22 शिक्षक तकनीकी पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया। आगत अतिथियों को शॉल एवम बुके देकर स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता को तकनीकी अधिकारी के रूप में सफल बनाने में संजय कुमार सिंह , कुमार कौशलेन्द्र, रहमत अली मंसूरी में शिक्षक मोहन साह , संजीव कुमार , विजय कृष्ण त्रिपाठी, रामशंकर साहनी, आनंद कुमार पटेल, हरेन्द्र कुमार तिवारी, सत्य प्रकाश,शिक्षिका प्रीति कुमारी , शिवानी सिंह , नितेश कुमार खुशबू कुमारी, नीलम साहू, राष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश कुमार , राजा कुमार सिंह , बीरेंद्र कुमार , पम्मू कुमार , मधुसूदन प्रसाद ,दूजा कुमारी सहित अन्य शामिल थे।
साइकिल रेस बालक 14 वर्ष में प्रथम पुरुषोत्म कुमार डुमरसन, द्वितीय मुन्ना कुमार सिंह बहरौली, कोहिनूर आलम खजुरी।
खेल परिणाम
बालिका वर्ग प्रथम सोहनी कुमारी राजापट्टी, द्वितीय प्रतिभा कुमारी सेमरी , ऋतु कुमारी बहुआरा
बालक 16 वर्ष में प्रथम ऋषिका कुमारी गंगोली, गुड्डी कुमारी ब्राहिमपुर , रिया कुमारी मशरक उवि , बालक वर्ग प्रथम साहिल अली डुमरसन, द्वितीय आर्यन ओझा बहरौली , तृतीय रोहन कुमार दुमदुमा
कबड्डी बालक 16 वर्ष प्रथम डुमरस्न , द्वितीय चैनपुर , तृतीय मशरक उवि , बालिका वर्ग प्रथम मशरक प्रोजेक्ट, द्वितीय डुमरसन , तृतीय चैनपुर ,
बालक 14 वर्ष में प्रथम डुमरसन, द्वितीय दुमदुमा, तृतीय बहरौली पांडेय टोला , बालिका वर्ग में प्रथम चैनपुर , द्वितीय गंगोली , तृतीय बहादुरपुर
800 मीटर दौड़ बालिका प्रथम सन्नी कुमारी राजापट्टी , द्वितीय दीपशिखा कुमारी मशरक उवि , तृतीय खुशी कुमारी मदारपुर क्रिकेट बॉल थ्रो प्रथम सुमित कुमार मदारपुर , द्वितीय विशाल कुमार गोढना, तृतीय आनंद कुमार मशरक उवि
मौके पर राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ी पुष्पा कुमारी , दूजा कुमारी , दीपशिखा कुमारी को मोमेंटो एवम शॉल देकर सम्मानित किया गया।
बिहार बंद को लेकर मशरक में सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्ता
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के विरोध में महागठबंधन की तरफ से बिहार बंद को लेकर मशरक के विभिन्न इलाकों में राजद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन किया।
मशरक के महावीर चौक और महाराणा प्रताप चौंक पर राजद प्रखंड अध्यक्ष वरूण राय,राजद नेता राजेश सिंह और कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शैलेश सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ महावीर चौक पर सड़क पर उतर केन्द्र और चुनाव आयोग के विरोध में नारे लगाए। जिससे सड़कों पर आवागमन ठप्प हो गया।
बाइक पर सवार राजद समर्थकों ने मशरक मुख्यालय में नारेबाजी करते हुए दुकानें बंद करवाई साथ ही जगह-जगह पर बंद समर्थकों ने सड़क भी जाम किया। वहीं महाराणा प्रताप चौंक पर टायर जलाकर आक्रोश जाहिर किया।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर से देवघर व चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना
गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा खुलासा… अशोक साव ही मास्टरमाइंड
थाना कैंट प्रभारी ने की बैंक चेकिंग, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
सावन में बाबा काशी विश्वनाथ की आरती के सभी ऑनलाइन टिकट हुए फुल
वाराणसी में बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर_
एक पुल जिसकी हजारो किवदंतियां है