एकमा में प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिताएं शुरू

एकमा में प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिताएं शुरू

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, एकमा, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सारण जिला के   प्रखंड संसाधन केंद्र, एकमा के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय “मशाल कार्यक्रम” के तहत शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक योगेंद्र बैठा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इसके बाद सामूहिक स्वर में राष्ट्र-गान के बाद खेल प्रतियोगिताएं शुरू हुईं।
पहले दिन खेल विधा: 60 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, बालक-बालिका (अंडर-14/अंडर-16) का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न संकुल संसाधन केंद्रों पर पूर्व में आयोजित संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को अनुशासन व खेल भावना की शपथ दिलाई गई।
पहले दिन की खेल प्रतियोगिताएं निर्णायक मंडल में शामिल प्रधानाध्यापक व शारीरिक शिक्षक क्रमशः मंजीत कुमार तिवारी, अरुण कुमार सिंह, मोहम्मद तौकीर अंसारी, कुमार रश्मि रंजन, राजेश कुमार राम, अनिल कुमार सिंह, सत्यदेव महतो, जितेंद्र कुमार, संदीप कुमार, उपेंद्र कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार यादव, विनय कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह, आनंद कुमार प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार सिंह, राजू कुमार सिंह, वसंत कुमार शर्मा, प्रत्युष कुमार मिश्र, अनवर हुसैन, श्याम वीर कुमार, हेमनारायण राम, अनवर हुसैन, नसीम अंसारी, श्याम वीर, सुनीता कुमारी आदि की देखरेख में आयोजित हुई। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान वाले बालक-बालिकाओं का चयन किया गया।
इस प्रतियोगिता के आयोजन में प्रतियोगिता के सफल आयोजन में नजरे कुमार, माया शर्मा, मनीष कुमार सिंह, अनूप गुप्ता, गाजी हसन, संजय यादव सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका निभाई।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेंद्र बैठा ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिताएं आयोजित नहीं होंगी। अगली प्रतियोगिताएं सोमवार व  मंगलवार को आयोजित होंगी।

यह भी पढ़े

मुहर्रम में शांति व्‍यवस्‍था बनाये रखने को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

पटना के बाद अब अररिया में बाप-बेटे को मारी गोली, एक की मौत 

दरभंगा में मोहर्रम जुलूस के दौरान दोनों अखाड़ा मिलने के दौरान झड़प, कई जख्मी

सीवान की खबरें : कचनार  में ट्रांसफार्मर पर तार जोड़ने के  दौरान करंट लगने से युवक की मौत

जिले में शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने तथा इस अवसर पर विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर डीएम-एसपी ने जिले के विभिन्न स्थलों पर   फ्लैग मार्च  किया 

मलमलिया तीहरे हत्याकांड में 09 व्यक्ति पुलिस हिरासत में शेष के विरूद्ध सघन छापामारी जारी 

पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई पंचतत्व में विलीन, शव यात्रा में राजनेताओं व गणमान्य लोगों की उमड़ी भीड़

पूर्व सांसद के भाई पंचतत्व में विलीन, मशरक से निकाली गई शव यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!