भैया-बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिखरे अपने जलवे

भैया-बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिखरे अपने जलवे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

* बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के रामजानकी मठ परिसर स्थित श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण रविवार को स्वाधीनता के अमृत महोत्सव और वार्षिकोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि विभाग निरीक्षक फणीन्द्र नाथ झा, महंत श्रीभगवान दास महाराज, संकुल संयोजक ओमप्रकाश दुबे,बालिका विद्या मंदिर सीवान के प्रधानाचार्य अरुण कुमार मंडल, बड़हरिया के प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह,अनिल मिश्र आदि मां शारदे का पुष्पांजलि देकर और दीप प्रज्वलित कर किया।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विभाग निरीक्षक फणीन्द्र नाथ झा ने सरस्वती शिशु मंदिर को ऐसी शिक्षा प्रणाली वाला केंद्र बताया ,जहां ज्ञान के साथ चरित्र निर्माण और संस्कार पर बल दिया जाता है,ताकि भारतवर्ष को परम वैभव तक पहुंचा जा सके। उन्होंने कहा कि यह भारत में भारतीय शिक्षा और भारतीयता की भावना को मुखरित और पुष्पित-पल्लवित करने का साधकों का सफल प्रयास है।

वहीं संकुल संयोजक ओमप्रकाश दुबे ने विद्या भारती के लक्ष्य को इंगित करते कहा कि विद्या भारती एक ऐसी राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली विकसित करना है जो ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण करे जिसमें युवा भारतीयता और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो।

कोषाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद, प्रधानाचार्य अरुण मंडल आदि ने देश में सरस्वती शिशु मंदिर की उपलब्धियों का उल्लेख किया। श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर, बड़हरिया के छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट कला का जौहर दिखाते हुए सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

छात्राओं ने एकल नृत्य, भाव नृत्य और समूह नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और खूब वाहवाहियां लूटीं। वहीं छात्राओं ने लघु नाटिकाओं का मंचन कर सामाजिक कुरीतियों और अशिक्षा और अज्ञानता पर प्रहार किया और तालियां बटोरीं. इस अवसर पर बच्चों की उत्कृष्ट कला के प्रदर्शन से प्रभावित होकर पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर यादव,लड्डू यादव ने बच्चों को प्रोत्साहन राशि भेंट की।

वहीं विभाग निरीक्षक श्री झा, मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार, प्रधानाचार्य श्री मंडल,सेवा प्रमुख रामबाबू यादव आदि ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली छात्राओं अंजली कुमारी, आकृति कुमारी, एकता कुमारी, अंजू कुमारी, खुशी कुमारी, वंदना कुमारी को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को इस ऊंचाई तक ले जाने में आचार्य अनिल मिश्र, राकेश शुक्ला शैलेश कुमार यादव,चिंता जी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर पूर्व मुखिया सुनील चंदेल, रवींद्र पांडेय, खंड कार्यवाह भारद्वाज, बच्चा सिंह, उपेंद्र मिश्र, भोलू तिवारी के साथ ही आचार्य ध्रुव जी,लालबाबू प्रसाद, कवीन्द्र कुमार, हीरालाल जी,मनोज कुमार, अरुण कुमार,अंजली जी सहित अन्य गणमान्य लोग और अभिभावक उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए गए डॉ सत्य प्रकाश

यूनिफॉर्म बहुत जिम्मेदारी की चीज है और व्यक्ति को इसके लिए योग्य होना चाहिए.

डॉक्टरों के साथ हिंसा यदि जारी रही तो निजी डॉक्टर गंभीर मरीजों को मना करने लगेंगे.

घर पर कैसे उगाएं कद्दू का पौधा? जानिए आसान सी विधि

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चौथे दिन कैडेटों द्वारा शहर में प्रभात फेरी निकाला गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!