बिजली कर्मी की निर्मम हत्या, पहले पत्नी का चेहरा ढका, फिर पति को चाकू और गोली मारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बेतिया में हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. अपराधियों ने बिजली कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के नरकटियागंज टीपी वर्मा कॉलेज के समीप की है. बिजली कर्मी सुबह-सुबह पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.सीने में उतार दी 3 गोली: मृतक की पहचान संजीव कुमार के रूप में हुई है.
नरकटियागंज में विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक था. डॉक्टर के मुताबिक 5 से 6 जगह चाकू गोदा गया. फिर गोली मारी गयी. सीने में इसके गहरे जख्म है.नरकटियागंज से प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां मौत हो गयी.पत्नी का चेहरा ढकर घटना को अंजाम: पत्नी निशा बरनवाल ने बताया कि वे लोग सुबह टहलने निकले थे.
तभी बाईक पर सवार 4 अपराधी पहुंच गए. पीछे से पहले निशा बरनवाल को धक्का दिया. उनके सीने पर मुक्का से वार किया. चादर लेकर चेहरा बांध दिया फिर पति पर चाकू से वार करने लगा. चाकू गोदने के बाद गोली मार दी.”मेंरे सामने मेंरे पति को पहले अपराधियों ने चाकू से गोदा फिर गोली मार हत्या कर दी. मेंरे मुंह पर चादर रख दिया था. जमीनी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. पहले भी हमला हो चुका था.”-निशा बरनवाल, मृतक की पत्नी
जमीन विवाद हत्या: निशा बरनावल ने हत्या का आरोप मोहित, राजेश श्रीवास्तव और इनके बेटे पर लगाया है. कहा कि इससे पहले भी इनपर गोली से हमला किया गया था. इन लोगों से जमीन विवाद चल रहा है. इसी कारण घटना को अंजाम दिया गया.छानबीन में जुटी पुलिस:इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार घटनास्थल पहुंचे.
एसडीपीओ ने घटना की पुष्टि करते हुए छानबीन की बात कही है.”चाकू और गोली मारकर हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है. जांच कर कार्रवाई होगी, जयप्रकाश सिंह, एसडीपीओ, नरकटियागंज
यह भी पढ़ें
रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?
देश के अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार होंगे
छपरा में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि नरहरि जी महाराज की जयंती
गुरु ही पूरे जगत में जीवन के रहस्यों से पर्दा हटाकर हमें सत्य का दर्शन करते हैं : लक्ष्मण पांडेय