पटना में बिजनेसमैन के बेटे का अपहरण, फोन कर मांगी 10 लाख की फिरौती

पटना में बिजनेसमैन के बेटे का अपहरण, फोन कर मांगी 10 लाख की फिरौती

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से अपराधियों ने व्यवसायी के दस साल के बच्चे का अपहरण कर लिया और उसे मुक्त करने के नाम पर दस लाख की फिरौती मांगी गई।स्वजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम तकनीकी अनुसंधान कर लगातार दबिश देने लगी। पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को बापू टावर के पास छोड़कर फरार हो गए।पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। एसडीपीओ सचिवालय डॉ. अन्नू कुमारी ने बताया मामला संज्ञान में है। घटना की जांच की जा रही है।

गर्दनीबाग निवासी सोनू कुमार का दस वर्षीय पुत्र शुक्रवार की शाम घर के पास मंदिर के किनारे खड़ा था। पता चला कि कुछ लड़कों ने उसके मुंह पर गमछा लपेटकर कार से लेकर फरार हो गए हैं। स्वजन उसकी खोजबीन में जुटे थे, तभी रात करीब नौ बजे के पिता के मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन कर दस लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। फिरौती की रकम नहीं देने पर धमकी दी गई।

स्वजनों ने बिना देर किए इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस उन सभी स्थानों पर दबिश देने लगी, जहां संदेह हो रहा था। बताया जा रहा है कि बच्चे ने दो अपहरणकर्ताओं को पहचान लिया है। वह बच्चे को एक घर में ले गए थे। जैसे ही उन्हें पता चला कि उनके पीछे पुलिस पड़ी हैं, वह बच्चे को बापू टावर के पास छोड़कर भाग गए।

यह भी पढ़े

समस्तीपुर में शराब सिंडिकेट का भंडाफोड़: मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार, हथियार और स्प्रिट बरामद

डकैती की साजिश रच रहे थे पांच अपराधी, पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ा

लुटुआ जंगल से बरामद हुई एके-47 की 65 गोलियां, Bihar STF ने बड़ी साजिश को किया नाकाम

पटना में खाकी पर सख्त कार्रवाई.. दुष्कर्म पीड़िता की FIR न लिखने वाले थानेदार समेत 5 सस्पेंड

धर्म सम्राट स्वामी श्री करपात्री जी महाराज की जयंती पर विशेष 

नौतन में मृतिका के घर पहुंचे ई० प्रमोद मल्ल, परिजनों को दिया हर संभव मदद का भरोसा

जीरादेई में भाजपा का विधानसभा कार्यशाला का हुआ आयोजन

रुद्राभिषेक में लीन हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ, बेटियों के नेत्र-प्रशिक्षण की सराहना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!