छोटी बहन को दिखाकर बड़ी से करायी थी शादी, छोटी बहन को लेकर हुआ फरार

 छोटी बहन को दिखाकर बड़ी से करायी थी शादी, छोटी बहन को लेकर हुआ फरार

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बिहार के भागलपुर के नवगछिया इलाके में एक गजब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। एक युवक की शादी के दौरान उसे लड़की के छोटी बहन को दिखाया गया था। बाद में उसकी शादी उसकी बड़ी बहन से कर दी। जब इस बात की जानकारी युवक को  हुई तो वह अपनी साली से प्‍यार करने लगा। साली ने भी सब बात सच-सच बता दी। दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे। फ‍िर मौका पर दोनों फरार हो गया। अब युवक गायब है। अब कई शक उजागर हो रहे हैं कि कहीं उसकी हत्‍या तो नहीं कर दी गई है।

बतााया जा रहा है कि इस मामले में युवक का अपहरण हत्या की कर दी गई है। मामला नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र का है। अपहृत युवक मधेपुरा जिला के औराई गांव निवासी संतोष कुमार शार्मा हैं। इस संबंध में अपहृत के भाई मनीष कुमार के बयान पर भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। जिसमें पहाड़पुर के विद्यानंद शर्मा, अजीत शर्मा, ढोढो शर्मा, गौरव शर्मा सहित अन्य को आरोपित बनाया हैं।

मनीष कुमार ने पुलिस को बताया कि भवानीपुर ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी विद्या उर्फ विद्यानंद शर्मा की बड़ी पुत्री कोमल की शादी तीन माह पूर्व मधेपुरा जिला के औराई गांव में धर्मेंद्र उर्फ धारो शर्मा से हुई थी। शादी के बाद धारो शर्मा का आना-जाना ससुराल पहाड़पुर होने लगा। इस दौरान धारो शर्मा का दिल अपनी साली काजल कुमारी उर्फ काजू पर आ गया और दोनों में प्रेम संबंध कायम हो हुआ। करीब ढाई माह पूर्व विद्या का दामाद धारो शर्मा उसकी छोटी पुत्री काजल कुमारी को लेकर फरार होकर शादी कर ली। यहां बता दें कि धारो शर्मा की शादी काजल की बहन की हुई थी, लेकिन शादी के पूर्व काजल को लड़की के रूप में उसे दिखा गया था। और शादी उसकी बहन से करा दी।

ग्रामीण और स्‍वजनों के प्रयास से पुत्री को वापस घर बुलाया गया। इसके बाद भी दोनों का प्रेम प्रसंग चलता रहा। नौ जून को विद्या फ‍िर दोनों फरार हो गए। विद्या शर्मा ने बेटी को खोजने का प्रयास किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। विद्यानंद शर्मा ने इस घटना में शामिल होने के संदेह पर मधेपुरा जिला के औराई गांव के युवक धारो शर्मा के दोस्त संतोष शर्मा को 11 जून को उठा लिया। ग्रामीण और पुलिस ने खोजने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिला। भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि संतोष शर्मा के भाई मनीष शर्मा ने बताया कि 11 जून को भाई संतोष कुमार अपने फूफा के यहां रायपुर आया था। रायपुर से वापस घर जाने के क्रम में विद्या शर्मा ने संतोष को कब्जे में ले लिया। संतोष के स्वजनों ने उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला। संतोष के भाई मनीष शर्मा ने पहाड़पुर के विद्यानंद शर्मा, अजीत शर्मा, ढोढो शर्मा, गौरव शर्मा सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें विद्यांनंद शर्मा, अजीत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़े

सिर पर सेहरा सजाकर शादी करने जा रहा था दूल्हा, पत्नी ने मंडप की बजाय पहुंचाया हवालात, जानें पूरा माजरा

मुन्ना वर्मा के असामयिक निधन से समाज को  हुई है अपूर्णीय क्षति : पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री नागमणि

कम खर्च में खरीदें ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत में की भारी कटौती, सिंगल चार्ज में चलती है 116Km

फेसबुक से की दोस्‍ती, फिर रेप कर बना लिया वीडियो और करने लगा ब्‍लैकमेल

फेसबुक से की दोस्‍ती, फिर रेप कर बना लिया वीडियो और करने लगा ब्‍लैकमेल

Leave a Reply

error: Content is protected !!