कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाने का आह्वान
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिला के अमनौर प्रखण्ड के कर्पूरी ठाकुर बिकास मंच अमनौर के प्रांगण में सारण जिला नाइ संघ के तत्वधान में शनिवार को एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राज किशोर ठाकुर ने किया। इस दौरान कई प्रखंडों के पिछड़ी और अति पिछड़ी नाइ समाज के लोग शामिल हुए।
सर्वप्रथम सभी ने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के आदम कद पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके कृत्तित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा की। इसके साथ ही सभी ने 24 जनवरी को उनकी जयंती धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए राज किशोर ठाकुर ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जननायक थे, किसी एक व्यक्ति विशेष या जाति के नेता नहीं थे। विकसित बिहार के निर्माण में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है, इसलिए भारतीय राजनीति में सभी आदर से इन्हें याद करते हैं।
इस मौके पर राजद नेता देवेंद्र ठाकुर, रूदल ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, राज ठाकुर, मुकेश ठाकुर, डॉ सुभाष कुमार ठाकुर, प्रिंष कुमार, बिरला प्रसाद, संजय कुमार, बीरेंद्र ठाकुर, आर्यन कुमार, बिगन ठाकुर समेत दर्जनों लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
वर्तमान समय की भागदौड़ भरी जिंदगी में खेलकूद का विशेष महत्व: न्यायमूर्ति
सिधवलिया की खबरें : कुशहर बालू मंडी के पास 242 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत
विश्व हिंदी दिवस और वेनेजुएला संकट
भाषाई सौहार्दता के परिप्रेक्ष्य में भारतीय भाषाओं की महत्ता
ड्रग्स के खिलाफ 31 मार्च से चलेगा तीन साल का राष्ट्रव्यापी अभियान

