आगामी 13 दिसंबर 2025 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए प्रचार गाड़ियों को हरी झंडी देकर रवाना किया गया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारियों नें राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए विभिन्न प्रचार गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर व्यवहार न्यायालय सिवान से रवाना किया बताते चले की 13 दिसंबर 2025 को व्यवहार न्यायालय सिवान के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है ।
जिसमें वैवाहिक विवाद, दुर्घटना दावा वाद, चेक बाउंस के वाद, वाणिज्यिक विवाद, घरेलू हिंसा के वाद, सेवा मामलों के वाद, अपराधिक समझौता योग्य वाद, उपभोक्ता विवादवाद, ऋण वसूली के वाद, विभाजन के वाद, बेदखली /निष्कासन के वाद, भूमि अधिग्रहण के वाद, एवं अन्य उपर्युक्त सिविल के वाद, का सुलह समझौता के आधार पर निष्पादन किया जाएगा ।
इस बात की जानकारी सिवान जिले के आम व अवाम को प्रचार वाहनों के माध्यम से दिया जाएगा और जो लोग भी नाहक में मुकदमा लड़ रहे हैं वैसे सुलहनीय वाद का सुलह समझौता के आधार पर समाप्त कर दिया जाएगा इससे एक तरफ जहां न्यायालय पर अनावश्यक भोज को कम किया जाएगा तो दूसरी तरफ पक्षकारों के अनावश्यक फिजूल खर्ची को रोका जाएगा।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सुनील कुमार सिंह, राजेश त्रिपाठी जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम,संतोष कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय राजेश त्रिपाठी जिला सत्र न्यायाधीश तृतीय, उमाशंकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम, राकेश पांडे जिला सत्र न्यायाधीश सप्तम, शशि भूषण कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम, सुशांत रंजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम, संजीव कुमार पांडे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अभिषेक कुमार ए सी जे एम दो, मनोज कुमार ए सी जे ऍम 3, अमन पिपलानी नेहा त्रिपाठी, अजयेंन्द्र कुमार,कमलेश कुमार सिंह,
विकास कुमार, आशुतोष गौतम, शुभम कुमार, शिवम प्रताप सिंह अजय कुमार मिश्रा, जगलाल चौधरी, जय किशोर शर्मा,दीपक मिश्रा, जयप्रकाश प्रसाद, अतुल कुमार, मनीष कुमार,बलवंत कुमार, सुनीति कुमारी, प्रभात कुमार के साथ-साथ अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह, विजय पांडे, बृजेश कुमार दुबे ईश्वर चंद महाराज सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एडवोकेट गणेश राम उर्फ ज्ञान रत्न ने दीl
यह भी पढ़े
वंदे मातरम् किन कारणों से नहीं बन सका राष्ट्रगान?
नालंदा जिले में पारिवारिक विवाद में भाई पर की फायरिंग
पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
साइबर ठगी के शिकार युवक को समस्तीपुर पुलिस ने फ्राॅड के अकाउंट से रिकवर कर दिलाया 50 हजार रुपये
इनरवा में एक खाद दुकान रद, तीन निलंबित व एक दुकानदार से जवाब तलब
रघुनाथपुर में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, प्रतिवाद मार्च के लिए मांगी अनुमति
एनडीए के पक्ष में मतदान करने के लिए धन्यवाद दिया
यूपी की प्रमुख खबरें : यू पी एस सी टॉपर शक्ति दुबे को मिला होम कैडर


