मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के प्रचार-प्रसार के लिए शिविरों का हुआ आयोजन
•जिले के विभिन्न प्रखंडों पर शिविर का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
उपभोक्ताओं की सुविधा और जागरूकता के उद्देश्य से गुरुवार को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 01 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा । शिविर में उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत मिल रही 125 यूनिट निःशुल्क बिजली तथा बिजली से संबंधित सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
ऊर्जा सचिव के निर्देश पर आयोजित शिविरो में उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जुड़ी जानकारी, बिल विवाद का निपटारा, बिल सुधार, नए कनेक्शन की प्रक्रिया, शिकायत निवारण, विद्युत सुरक्षा और उपभोक्ता अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया । विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिले और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो, यह सुनिश्चित करना विभाग की प्राथमिकता है।
आज से 28 सितम्बर तक सभी गांव, टोले और मोहल्लों में मोबाइल वैन और माइकिंग के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उपभोक्ताओं को विद्युत सुरक्षा, योजनाओं की जानकारी और साइबर ठगी से बचाव संबंधी संदेश भी दिए जाएंगे। 26 सितम्बर को सभी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय स्तर पर उपभोक्ताओं को विषयगत सामग्री, पैम्पलेट और मुख्यमंत्री का संदेश उपलब्ध कराया जाएगा। 27 सितम्बर को सभी जिला मुख्यालय एवं विद्युत आपूर्ति मंडल कार्यालयों में शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 125 यूनिट निःशुल्क बिजली वाले लगभग 50 से 100 उपभोक्ताओं को बिल वितरण किया जाए।
इसके अलावा उन्होंने पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना के विषय में भी लोगों को जागरूक करने की बात कही । सहायक विधुत अभियंता प्रशांत जायसवाल और रवि प्रकाश ने कहा की राज्य सरकार की ओर से सभी कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं के छतों पर निःशुल्क सौर संयंत्र लगाए जाएंगे। शिविर के दौरान इसके लिए भी उपभोक्ता आवेदन कर सकते हैं।
29 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक राज्यभर के दुर्गा पूजा पंडालों और उत्सव स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट, कैनोपी, सूचना स्टॉल और फ्लेक्स पोस्टरों के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मौके पर रघुनाथपुर के कनीय अभियंता अमित मौर्या, राजीव रंजन, इंद्रजीत कुमार, अमित कुमार, पंकज कुमार, शशिभूषण सहित कई अभियंताओं ने प्रखंड मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : बिजली बिल सुधार को लेकर शिविर का आयोजन
छपरा के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ बने निक्षय मित्र, 8 टीबी मरीजों को लिया गोद
पत्नी हंता दारोगा की हुई उम्रकैद की सजा
नवरात्री चौथे दिन माता कूष्माण्डा माता की हुई पूजा अर्चना
एसएसपी सारण ने भेल्दी थाना का औचक निरीक्षण कर लंबित कांडो की किया समीक्षा
सांस्कृतिक वैविध्य के प्रति सरोकार ही होगी राष्ट्रकवि दिनकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि