थाना कैंट प्रभारी ने की बैंक चेकिंग, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे बैंक चेकिंग अभियान के तहत शनिवार को थाना कैंट प्रभारी शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में क्षेत्र के प्रमुख बैंकों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान पुलिस टीम ने केनरा बैंक, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कई बैंकों का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शाखा प्रबंधकों से बातचीत कर सीसीटीवी कैमरे, सायरन व अन्य सुरक्षा उपकरणों की कार्यप्रणाली की जांच की गई।
इसी क्रम में टीम ने 162 वर्षों से संचालित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा का भी दौरा किया। वहाँ सहायक महाप्रबंधक से मुलाकात कर बैंक में मौजूद सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई और जरूरी निर्देश दिए गए.थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने सभी बैंकों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल थाना कैंट को देने की अपील की।