ज्वेलर्स से लूट और हत्या का मामला.

ज्वेलर्स से लूट और हत्या का मामला.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

वैशाली के हाजीपुर में नीलम ज्वेलर्स संचालक सुनील कुमार प्रियदर्शी की हत्या का वीडियो सामने आया है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लूट और हत्या के चार दिन बाद भी पुलिस अब तक बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है।

CCTV कैमरे में कैद वीडियो में दिख रहा है कि 3 अपाची बाइक से 7 अपराधी पहुंचे। इसमें से 3 बाहर रेकी के लिए रुक गए थे, जबकि 4 अंदर दाखिल हुए थे। बाहर रेकी करते नजर आ रहे अपराधियों में एक तीन रंग की धारियों वाला टी-शर्ट पहने, दूसरे ने सफेद शर्ट पहन रखी है।

सुनील को कब्जे में ले लिया बदमाशों ने।
सुनील को कब्जे में ले लिया बदमाशों ने।

ग्राहक बनकर अंदर आए थे चार
बुधवार की रात 4 अपराधियों ने दुकान में आकर सुनील से सोने का चेन दिखाने को कहा। उन्होंने तीन-चार चेन ट्रे में रखकर देखने को दिया था। बदमाशों ने और भी ज्यादा वजन वाले चेन दिखाने को कहा। सुनील ने कहा कि और वजनी चेन उनके पास नहीं है। इस पर एक बदमाश ने अचानक पिस्टल निकालकर सुनील पर तान दी। पिस्टल तानकर उनसे सेफ की चाभी मांगी।

सुनील ने कहा कि सेफ की चाभी उनके पास नहीं है। सेफ की चाभी उनके भाई लेकर गए हैं। दुकान में उस वक्त सुनील के साथ उनका हेल्पर बच्चा, 2 पुरुष व 1 महिला कस्टमर थी। सेफ की चाभी न देने पर एक अपराधी ने सुनील के निकट जाकर उनके सीने में गोली मार दी।

युसुफपुर जाने वाली रोड से होकर निकल भागे थे
लूटपाट के बाद संचालक की गोली मारकर हत्या करने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए मरई रोड होते भागे थे। जांच में यह बात सामने आई है कि तीनों बाइक पर सवार वे सातों अपराधी पासवान चौक से पश्चिम राजपूत नगर मोड़ से युसुफपुर जाने वाली रोड से होकर निकल भागे थे। मालूम हो कि 2019 में देश के चर्चित हाजीपुर यादव चौक सिनेमा रोड स्थित मुथुट फाइनेंस के शाखा कार्यालय से करीब 22 करोड़ मूल्य के 55 किलो सोना लूटने वाले गिरोह भी इसी रूट से होकर भागे थे।

अपराधियों ने गोली मारने से पहले सुनील की पिटाई भी की।
अपराधियों ने गोली मारने से पहले सुनील की पिटाई भी की।

गश्ती पर थे, फिर भी वारदात एरिया से अलग मिले पुलिस अफसर सस्पेंड
इधर, SP मनीष अब एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। SP ने गश्ती पर होने के बावजूद वारदात स्थल से दूर लोकेशन पर पाए जाने पर हाजीपुर नगर, महनार व भगवानपुर थाना के पुलिस अफसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

रोहतास थाना क्षेत्र के खुड़हुरिया गांव में शनिवार की शाम पारिवारिक बंटवारा को ले हुए विवाद में मारपीट हो गई, जिसमें घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मारपीट में दो लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। मृतका खुड़हुरिया गांव के राजवंश पांडेय की 45 वर्षीय पत्नी प्रभावती देवी बताई जाती है। पुलिस ने रविवार सुबह शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि खुड़हुरिया गांव में बिक्रमा पांडेय एवं राजवंश पांडेय समेत चार भाइयों के बीच बंटवारा को लेकर पंचायती चल रही थी। परंतु पंचायती के क्रम में पहले विवाद हुआ फिर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में राजवंश पांडेय की पत्नी प्रभावती देवी के सिर में गंभीर चोटें आई। परिजन उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के ले गए जहां डॉक्टर ने रेफर कर दिया।

परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल, सासाराम ले गए, लेकिन गम्भीर स्थिति को देखते हुए सासाराम से भी बनारस के लिए रेफर कर दिया गया। परंतु बनारस ले जाने के क्रम में रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। रविवार की सुबह परिजन शव को लेकर थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई। दूसरे पक्ष के घायल बिक्रमा पांडेय एवं पुत्र भुवनेश्वर पांडेय द्वारा भी शनिवार की शाम में ही आवेदन थाना में दिया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जूट गई है।

सास की हत्या मामले में बहू गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने मृतका के चचेरी बहू विभा देवी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट के दौरान बहू विभा ने सास प्रभावति देवी के सर पर लोहे के लोढ़े से दे मारा था, जिससे उसको गंभीर चोट लग गई थी, जिससे मौत हो गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!