पूर्णिया में हथियार दिखाकर लूट का मामला:फाइनेंस कर्मचारी के साथ वारदात, एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया के कृत्यानंद नगर थानाक्षेत्र में 27 सितंबर की शाम हुई लूट की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चम्पानगर के नगर मुख्य सड़क स्थित रेलवे ढाला के समीप फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से हथियार दिखाकर लैपटॉप और मोबाइल छीन लिए गए थे।पीड़ित विवेक कुमार राय, जो विवेकानंद कॉलोनी, भट्टा बाजार पूर्णिया के निवासी हैं और सिटिंग क्रेडिट केयर नेटवर्किंग कंपनी कटिहार में कार्यरत हैं, के साथ यह वारदात हुई।
शाम लगभग 7 बजे केनगर ढाला के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने उनकी गाड़ी जबरन रोककर लूट को अंजाम दिया। अपराधियों ने उनसे लैपटॉप और मोबाइल छीन लिए। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आलोक कुमार सिन्हा (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आलोक कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिन्हा के पुत्र और मरंगा थानाक्षेत्र के गोआसी गांव का निवासी है।
उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।थाना प्रभारी मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में अन्य शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बाकी अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है। उन्होंने नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।इस घटना के बाद स्थानीय लोग सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से उन्हें कुछ राहत मिली है।
यह भी पढ़े
संघ किसी से भी भेदभाव नहीं करता-पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
संघ पर रुदाली क्यों हो रही है?
सर क्रीक में कुछ हुआ तो आपका इतिहास और भूगोल दोनों बदल जायेगा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
संघ के बारे में पवन खेड़ा के दिये गये बयान पर त्वरित प्रतिक्रिया……
नवरात्रि के नौवे दिन श्रद्धालुओं ने किया माँ सिद्धिदात्री की पूजा।