जाति जनगणना एक छलावा है सर्वेक्षक को भवन और मकान में अंतर पता हीं नहीं – रूढ़ी

जाति जनगणना एक छलावा है सर्वेक्षक को भवन और मकान में अंतर पता हीं नहीं – रूढ़ी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सरकार जब जब गिरने की स्थिति में आती है कोई न कोई गणना शुरू हो जाती है

देश मे बिपक्ष बटा हुआ है,कई प्रधानमंत्री घूम रहे है।

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

जाति जनगणना से बिहार के साथ फिर से एक बार राजनीति धोखा प्रारम्भ हो रहा है।मैं सरकार से मांग करता हु की पूरे कार्य को रोककर स्पष्ट रूप से बताए कि आपका जो प्रपत्र है सही है की नही। आप अपना मंतब्य जारी करे।उन्होंने जाति जनगणना के परफ़र्मा दिखाते हुए कहा कि यह प्रपत्र सर्वेक्षण के मानक में बहुत अंतर है।उन्होंने प्रगणकों पर सवाल उठाया कहा उन्हें भवन व मकान में अंतर पता ही नही चल रहा है।

उन्होंने सरकार से सवाल किया कि 14 करोड़ की आबादी में चार करोड़ लोग घर छोड़ चुके है,आखिर इनकी गणना कौन करेगा,इन्होंने कहा सरकार पहले प्रशिक्षण को पूरा करे,साथ ही जाती जनगणना का मानक को पूरा करे साथ ही स्पष्ठ करे कि प्रथम, द्वितीय तृतीय चरण में क्या करना है।इन्हने कहा जब सरकार गिरती है तो किसी न किसी का गणना शुरू कर देती है।

उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री साह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद राजीव प्रताप रूडी ने गुरुवार को अमनौर आवासीय परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।उन्होंने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए बिहार के पिछड़ापन का कारण सरकार को बताया।उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में विकास का कार्य पूरी तरह से ठप हो चुका है।आज तक बिहार में लोगो को जाती के नाम पर बाटा जाता है या धर्म के नाम पर इसी कारण चार करोड़ लोग घर छोड़ दूसरे प्रदेश में बाहर रहते है।

गरीबी में जीवन जी रहे है।आज भी 51 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे है।यह भारत मे सबसे निचले स्तर पर है।मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा को एक ब्यवधान यात्रा बताया कहा कही किसी का समाधान नही हो रही है।बिहार में शिक्षा मंत्री द्वारा रामचरितमानस पर उठे सवाल को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

उन्होंने कहा कि देश मे बिपक्ष बट्टा हुआ है।केसीआर की रैली में नही ममता दिखी नही नीतीश दिखे।नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश मे कई प्रधानमंत्री के घूम रहे है पर देश के एक ही प्रधानमंत्री है।इस दौरान इन्होंने क्षेत्र के लोगो की समस्याओं को भी सुना,कार्यकर्ताओ से मिले।उक्त मौके भाजपा के बरिष्ठ नेता राकेश सिंह,मुन्ना सिंह,दीपक सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़े

 अब तक के खास समाचार 

बाराबंकी की खबरें:   जय बीरू की तरह दोस्ती निभाते हुए नरेंद्र वर्मा अध्यक्ष जिला बार एशोसिएशन बाराबंकी 

पटना में विद्या भारती विद्यालयों का दो दिवसीय समिति सह पूर्व छात्र सम्मेलन प्रारंभ

बीजेपी ने स्वतंत्रता सेनानी महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाया

बीजेपी ने स्वतंत्रता सेनानी महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाया

Leave a Reply

error: Content is protected !!