PM मोदी दक्षिण अफ्रीका में हो रही G20 बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे है श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM00 पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से मिलने और दक्षिण अफ्रीका में हो रही G20 बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैंयह बैठक दक्षिण अफ्रीका और सिरिल रामाफोसा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इतिहास में पहली बार अफ्रीकी महाद्वीप के किसी देश में दुनिया की 20 सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाएं बैठक कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में आयोजित जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जोहान्सबर्ग पहुँचेवे गौतेंग स्थित वाटरलूफ़ वायु सेना अड्डे पर उतरे, जहाँ उनका पारंपरिक स्वागत किया गया और कलाकारों ने सांस्कृतिक गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। यह अफ्रीका में आयोजित होने वाला पहला जी20 शिखर सम्मेलन है। शिखर सम्मेलनसेइतर, प्रधानमंत्रीकेजोहान्सबर्गमेंएकत्रितकईनेताओंकेसाथद्विपक्षीयबैठकेंकरनेकीउम्मीदहै। वहभारत, ब्राज़ीलऔरदक्षिणअफ्रीकाकेत्रिपक्षीयमंच, छठेआईबीएसएशिखरसम्मेलनमेंभीभागलेंगे। रवानाहोनेसेपहले, मोदीनेसोशलमीडियापरलिखादक्षिणअफ्रीकाकेजोहान्सबर्गमें जी20 शिखरसम्मेलनमेंभागलूँगा। यहएकविशेषशिखरसम्मेलनहैक्योंकियहअफ्रीका में आयोजित हो रहा है। वहाँ विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। शिखर सम्मेलन के दौरान विभिन्न विश्व नेताओं से मुलाकात करूँगा।उन्होंने आगे कहाकि मैं इस शिखर…