Breaking

राम मंदिर कार्यक्रम के कारण 22 जनवरी को केंद्रीय कर्मचारियों की आधे दिन की छुट्टी रहेगी-केंद्र सरकार

राम मंदिर कार्यक्रम के कारण 22 जनवरी को केंद्रीय कर्मचारियों की आधे दिन की छुट्टी रहेगी-केंद्र सरकार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

22 जनवरी को दिल्ली के स्कूल में हो अवकाश’

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर 22 जनवरी को केंद्र सरकार ने अपने सारे सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी (हाफ डे) घोषित की है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सभी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।

लोगों के उत्साह को देखते हुए लिया गया निर्णय

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सभी केंद्रीय कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे और ये निर्णय लोगों के उत्साह को देखते हुए लिया गया है। इससे पहले भी कई राज्यों और कई स्कूलों में 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की गई है।बता दें कि सरकार ने पत्र जारी कर कहा है कि देश में सभी केंद्रीय सरकारी कार्याल, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन की बंद रहेंगे। सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया, ताकि लोग राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण देख सकें।

इन राज्यों में भी होगी छुट्टी

बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी के एलान से पहले कई ऐसे राज्य हैं, जिन्होंने 22 जनवरी को छुट्टी का एलान किया है।

  • यूपी में छुट्टीः यूपी के सीएम योगी अदित्यानाथ ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण शैक्षणिक संस्थानों में छु्ट्टी घोषित की है। इसी के साथ पूरे राज्य में शराब की दुकानें भी इस दिन बंद रहेंगी।
  • हरियाणाः हरियाणा सरकार ने भी प्राण प्रतिष्ठा के चलते स्कूल बंद रखने की घोषणा की है। वहीं इस दिन ड्राई डे भी रहेगा।
  • मध्यप्रदेशः मध्यप्रदेश में 22 जनवरी को शराब की दुकानों के साथ भांग की दुकाने की बंद रहेंगी। स्कूलों की भी छुट्टी की घोषणा की गई है।
  • छत्तीसगढ़ः छत्तीसगढ़ में भी प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
  • गोवाः गोवा में भी सरकारी कर्मचारियों और स्कूलों में 22 जनवरी को छु्ट्टी का एलान किया गया है।

22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश के विभिन्न राज्यों में स्कूल-कालेज बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन राजधानी में ऐसा नहीं है, इसलिए कई स्कूल इसे लेकर अपनी मांग रख रहे हैं। इस क्रम में जीटीबी नगर के सर्वोदय कन्या विद्यालय के स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से यह मांग की गई है कि भगवान श्रीराम के अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के दिन दिल्ली के शिक्षकों, छात्रों को अवकाश घोषित किया जाए ताकि वह भी इस पावन दिन को अपने घर, मंदिर व प्रांगण में भव्यता से मना सकें।

छात्रों और अभिभावकों को मिले अवसर

प्रबंधन समिति के सदस्य और स्थानीय आरडब्ल्यूए के महासचिव डीके तनेजा ने बताया कि दिल्ली के सभी शिक्षक, छात्र और अभिभावकों को भी इस अवसर को मनाने का अवसर मिलना चाहिए। इस दिन सभी अयोध्या धाम के आयोजन को अपने घर पर बैठकर लाइव देख सकेंगे और इस पावन दिन को परिवार के साथ इस भव्य आयोजन के साक्षी बन सकें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!