जनसुराज पार्टी की बदलाव सभा , गणेश राम द्वारा आयोजित
बिहार के गौरव को पुनः स्थापित करेगा जनसुराज. जिला मुख्यप्रवक्ता.
जनसुराज को जनजन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता. गणेश राम .
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
.
दरौली विधानसभा क्षेत्र के दरौली प्रखंड के ऐतिहासिक गांव दोन मेँ रविवार को विधानसभा स्तरीय बिहार बदलाव सभा का आयोजन दरौली विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी गणेश राम के सौजन्य से किया गया. जिसकी अध्यक्षता पूर्व उपप्रमुख वीर कुंवर सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अनिल तिवारी ने किया. संचालन पूर्व जिला पार्षद अशोक राम ने किया.
सर्वप्रथम
मन मेँ है विश्वास हम होंगे कामयाब ,,,, प्रार्थना से कार्यक्रम आरम्भ की गयी.जिला मुख्य प्रवक्ता डा कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि जन सुराज बिहार के गौरव को
पुनः स्थापित करेगा तथा बिहार की बेरोजगारी को दूर करते हुए युवाओं के पलायन को रोका जायेगा जिससे बिहार मेँ विकास की नई गाथा लिखी जा सके.
डा सिंह ने कहा कि
“भारत स्वराज्य तक पहुंचा है ,’ स्वराज्य ‘अभी तक ‘ सुराज ‘नहीं हो सका क्योंकि हम केवल उस रास्ते पर दृढ़ निश्चय के साथ नहीं चल रहे हैं । स्वराज्य को सुराज बनाने में जो कुछ बाकी है,अगर उसको पूरा करना है तो व्यक्तिगत भेदभाव उठा दें और सच्चे त्याग के साथ देश की सेवा में लगें “। उन्होंने बताया कि देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की इस युक्ति को अगर देश व बिहार आत्मसात कर लें तो भारत सोने की चिड़िया वाला देश पुनः बन जायेगा ।
जन सुराज के विधानसभा के प्रवेक्षक अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पुरे सूबे मेँ महात्मा गाँधी,देश रत्न डा राजेंद्र प्रसाद, मौलाना मजहरुल हक तथा बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर के आदर्शो एवं विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़ाने का काम कर रहे है. उन्होंने बताया कि
8 दिसम्बर 1951 को राजेन्द्र बाबू बहुत बड़ी बात कहे थे जो हम सबके लिए अमल करने योग्य है.
” मैं तो यही कहूंगा कि हममें से हर एक आदमी को हम ऐसा सुधारें और ऐसा बनायें कि वह अच्छे से अच्छा आदमी हो सके ,सच्ची खिदमत करने के लिए तैयार हो ,अपने को हमेशा कुर्बान करने को तैयार हो ।अगर इस तरह का लोग मुल्क में हो जायँगे ,तो किसी किस्म की दिक्कत नहीं रह जायेगी और कोई मुसीबत भी नहीं रहेगी ।
वरिय अधिवक्ता सह दरौली विधानसभा के भावी प्रत्याशी गणेश राम ने कहा कि जनसुराज को जन -जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है जिसमें प्रखंड एवं पंचायत के जन सुराजी साथियों की अहम भूमिका है .
इस मौके पर अधिवक्ता गुड्डा केसजी गिरी, अवकाश प्राप्त प्रबंधक मोतीलाल राम, प्रियंका चौहान ,किसमत देवी, संजय राम,अंकिता देवी, राधा किशुन राम, दीपक राम, राम स्नेही राम, राजेश बैठा,
सुहैल अंसारी, जमुना राम,सुभावती देवी, प्रभावती देवी, कोशिला देवी, केवला पति, लक्ष्मीना देवी, इंदु देवी, कांति देवी आदि सैकड़ों जनसुराजी साथी उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
दाउदपुर में एक दिवसीय भूख हड़ताल, शहीद छठू, फागू व कामता गिरि के सम्मान में राजकीय समारोह की मांग
सीवान की खबरें : हसनपुरा में क्रिकेट ट्रॉफी सीजन वन का फाइनल मैच का आयोजन
दरियापुर में गोलीबारी की घटनास्थल का एसएसपी सारण ने किया गया निरीक्षण
मधुबनी में शराब तस्कर की मौत के बाद बिहार पुलिस पर हमला
वाराणसी के इनोवेटर श्याम चौरसिया ने बनाया “हरित परमाणु बम”
पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी विनोद राठौड़, सांसद को दी थी बम से उड़ाने की धमकी
पटना में एक और कारोबारी की हत्या, देर रात मिनी मार्ट में घुसकर अपराधियों ने मारी गो