चौरसिया दिवस महासमारोह : एक गौरवशाली सामाजिक उत्सव 27 जुलाई को
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
बिहार प्रदेश आदर्श चौरसिया सभा के तत्वावधान में आगामी 27 जुलाई 2025 (रविवार) को विद्यापति भवन (तारामंडल के सामने), पटना में “चौरसिया दिवस महासमारोह” का आयोजन भव्य रूप से होने जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक चलेगा।
यह महासमारोह नाग पंचमी — चौरसिया समाज के इष्टदेवता की आराधना का पावन पर्व — के शुभ अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, जो समाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजन-अर्चन से होगी, तत्पश्चात विभिन्न सत्रों में समाज के प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा विचार-विमर्श किया जाएगा।
इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है —चौरसिया समाज की एकता और संगठन को सुदृढ़ करना,आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास पर मंथन, राजनीतिक भागीदारी एवं सामाजिक पहचान को मजबूत बनाना, युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देना।
यह महोत्सव न केवल चौरसिया समाज की सामूहिक चेतना को जाग्रत करेगा, बल्कि समाज के हित में भावी रणनीतियों और कार्ययोजनाओं की रूपरेखा भी तय करेगा। राज्यभर से समाज के प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं युवा बड़ी संख्या में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़े
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने प्रथम सतर्कता सम्मान समारोह का किया आयोजन
छात्राओं को परेशान करने वाले युवको पर 25,000 रूपया का किया गया चालान
सिधवलिया की खबरें : सावन के प्रथम सोमवारी को शिवालयों में जलाभिषेक करने को उमड़ी भीड़