जमीन खरीद-बिक्री के नाम का एग्रीमेंट कर ठगी:कटिहार पुलिस ने मुंबई से दंपती को पकड़ा; 12 लोगों को लगाया था चूना

जमीन खरीद-बिक्री के नाम का एग्रीमेंट कर ठगी:कटिहार पुलिस ने मुंबई से दंपती को पकड़ा; 12 लोगों को लगाया था चूना

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

कटिहार पुलिस ने जमीन खरीद बिक्री के नाम पर एग्रीमेंट कर करोड़ों रुपए ठग कर भागने वाले शातिर ठग दंपती को गिरफ्तार किया है। एसआईटी गठित कर मुंबई से इन्हें पकड़ा गया है। ये जमीन खरीद बिक्री के नाम पर एग्रीमेंट कर करोड़ों रुपए ठग कर फरार हो गए थे। बंटी-बबली के नाम से प्रसिद्ध नारायण मल्लिक और उनकी पत्नी अदिति मल्लिक अब पुलिस की गिरफ्त में है।मुफस्सिल थाना, सहायक थाना और नगर थाना के अलावा अन्य थानों में इसके खिलाफ 12 मामले दर्ज है।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी अभिजीत कुमार सिंह बताया कि जमीन के कारोबार से जुड़े नारायण अपनी बातों में फंसा कर लोगों को जमीन दिलाने के लिए एग्रीमेंट करते थे। मोटी रकम ले लेते थे। इसके बाद टालमटोल का सिलसिला शुरू हो जाता था। पीड़ित लोगों के पुलिस से शिकायत करने पर ये रुपए लेकर मुंबई भाग गए थे।

एक साल पहले नारायण मलिक हुए थे फरार नारायण मलिक और उनकी पत्नी अदिति मलिक सहायक थाना क्षेत्र के लोहिया नगर के रहने वाले हैं। साल 2023 में ही नारायण मलिक फरार हो गए थे। जबकि इससे पहले जमीन दिलाने या पैसे वापस मांगने के लिए टाल मटोल करते-करते सभी लोग परेशान हो गए हैं। छापेमारी दल में मुहफसिलथाना थानाध्यक्ष शशि रंजन पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश महतो, नागेंद्र कुमार सिंह ,स्नेहा कुमारी और सिपाही महेश कुमार शामिल हैं।

यह भी पढ़े

अरवल पुलिस ने ट्रक पर लोड 540 किलो गांजा किया बरामद 

दरभंगा में लूट की योजना बना रहे 2 अपराधी गिरफ्तार

बड़ी घटना की साजिश कर रहे 3 बदमाश गिरफ्तार:मधेपुरा में रेलवे रैक प्वाइंट से हुई गिरफ्तारी

पटना पुलिस ने मधेपुरा से अपहृत दो युवकों को किया बरामद, 5 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

गया में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार CRPF के 2 जवानों की हत्या का था आरोपी, 12 सालों से चल रहा था फरार

मर्डर को एनकाउंटर बताने वाले डीएसपी को  मिला उम्रकैद की सजा

Leave a Reply

error: Content is protected !!