cheetah cub seen having fun with mother jwala in kuno national park watch video


ऐप पर पढ़ें

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में अपनी मां ज्वाला के साथ उसके चार सावक अठखेलिया करते नजर आए हैं। इस वाकए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लंबे समय के बाद चीता शावकों की यह तस्वीर सामने आई है। इनमें चीता ज्वाला लेटी दिखाई दे रही है और चारों शावक में दो दूध पीते हुए जबकि दो मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मादा नामीबियाई चीता सियाया ने अपने इंडियन बच्चों के साथ मदर्स डे को सेलिब्रेट किया है।

कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मादा चीता ज्वाला और उसके चारों बच्चों की है जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। कुनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबियाई मादा चीता सियाया ने बीते दिनों देश की धरती पर तीन शावकों को जन्म देकर इंडियन चीतों के वंश की शुरुआत की है। मदर्स डे पर सियाया अपने शावकों के साथ प्यार लुटाती नजर आई। 

बीते 17 सितंबर को नामीबिया से लाए 8 चीतों को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिवस पर कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में छोड़ा था। उन 8 चीतों में मादा चिता ज्वाला भी थी जिसका पुराना नाम शियाया है। 29 मार्च को मादा चीता ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था। इसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं। उस समय ये शावक बहुत छोटे थे। उनकी आंखें भी ठीक से नहीं खुली थी। अब जो तस्वीर सामने आई है उनमें चारों अपनी मां के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। ये पहले से काफी बड़े भी हो गए हैं।

डीएफओ प्रकाश वर्मा ने बताया कि मादा चीता ज्वाला एवं उसके चार शावक पूरी तरह सुरक्षित और स्वास्थ्य हैं। यह वीडियो मादा चीता ज्वाला का है जिसमें उसके चारों बच्चे मस्ती करते नजर आ रहे हैं। 



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!