छपरा–जालना विशेष ट्रेन 5 दिसंबर को चलेगी, पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी की जानकारी
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा (बिहार):
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए 07652 छपरा–जालना साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन 5 दिसंबर 2025 को एक तरफा यात्रा के लिए करने की घोषणा की है। यह ट्रेन शुक्रवार की रात 22:15 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी।
रेलवे द्वारा जारी टाइम-टेबल के अनुसार, ट्रेन बलिया 23:25 बजे, अगले दिन गाजीपुर सिटी 00:25 बजे, औंड़िहार 01:00 बजे, वाराणसी 02:30 बजे, विंध्याचल 04:55 बजे, प्रयागराज छिवकी 06:20 बजे, मानिकपुर 10:30 बजे, सतना 11:35 बजे, मैहर 12:40 बजे, कटनी 13:30 बजे, जबलपुर 15:10 बजे, नरसिंहपुर 16:50 बजे, गाडरवारा 17:30 बजे, पिपरिया 18:00 बजे, इटारसी 19:00 बजे, हरदा 20:12 बजे, खंडवा 23:25 बजे पहुँचेगी।
तीसरे दिन यह ट्रेन भुसावल 01:25 बजे, मनमाड 04:55 बजे, नागरसोल 05:55 बजे और छत्रपति सम्भाजीनगर 07:50 बजे रुकेगी तथा जालना 09:50 बजे पहुँचेगी।
रेलवे ने बताया कि इस विशेष ट्रेन में कुल 24 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें—
वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी : 02
वातानुकूलित तृतीय श्रेणी : 05
शयनयान : 13
साधारण द्वितीय श्रेणी : 02
एसएलआर : 02
यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह द्वारा दी गई।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : छोटी-छोटी घटनाओं पर विशेष नजर बनाए रखने का इंस्पेक्टर ने दिए निर्देश
बिहार के छपरा में नाबालिग प्रेमी युगल की दिल दहला देने वाली मौत, गांव में मातमी सन्नाटा
लोडेड पिस्तौल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : किसान गोष्ठी सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
विधानसभा सत्र के बीच ही यूरोप चले गए तेजस्वी यादव?
विमान से उतरे पुतिन को पीएम मोदी ने गले लगा लिया
मौसम विभाग ने तीखी सर्दी की चेतावनी दी है
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ रायपुर वनडे में टीम इंडिया की हार, 358 रन भी नाकाफी
कई ‘मुखिया जी’ इस बार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, कैसे?


