लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ  उगते सूर्य काे अर्घ्य देने के साथ संपन्‍न

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ  उगते सूर्य काे अर्घ्य देने के साथ संपन्‍न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के सभी गांवों में लोक आस्था का महापर्व के तहत छठव्रतियों ने गुरुवार की संध्या में पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया तथा शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्‍य देकर व्रत का समापन कर दिया। इसके बड़हरिया मुख्यालय से लेकर सदरपुर, रानीपुर, भीमपुर, कंहौली, मननपुरा, भामोपाली, पुरैना, पहाड़पुर, राछोपाली, पकड़ी, कोइरीगांवा,दीनदयालपुर, हरिहरपुर, खोरीपाकड़, रामपुर, चाड़ी, शिवधरहाता, सावना सहित दर्जनों गांवो में गुरुवार को छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया तथा शुक्रवार को उदयगामी सूर्य को अर्ध्‍य देकर व्रत का समापन कर दिया।

इस चैती छठ में भी कार्तिक छठ की तरह श्रद्धा, भक्ति व आस्था देखी गयी। बड़हरिया प्रखंड के सभी छठघाटों की श्रद्धालुओं ने सजावट कर रखी है,जिसपर छठव्रतियों की भारी भीड़ नजर आयी। छठव्रतियों ने पूरी श्रद्धा,भक्ति व मनोयोग से डूबते हुए सूर्य की पूजा की। छठगीतों से छठघाट गुलजार रहे.

प्रखंड के रानीपुर छठघाट पर छठव्रतियों ने धूमधाम से छठ मईया व सूरजमल की पूजा-अर्चना की। ज्ञात हो कि पुराणों में माना जाता है कि इस दिन छठ पूजा करने से सुख, समृद्धि व ऐश्वर्या की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही नि:संतान महिलाओं को संतान सुख की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही व्रत रखने से संतान की लंबी उम्र की प्राप्ति होती है।

छठ व्रत के उपवास रखने से सैकड़ों यज्ञ के बराबर फल मिलता है। छठव्रतियों ने बताया कि मंगलवार को नहाए खाए से शुरू हुआ और बुधवार को छोटकी छठ था व आज गुरुवार को बड़की छठ  तथा  शुक्रवार को  अर्घ्‍य देने के बाद परना किया। रानीपुर के छठघाट पर मीना कुमारी, कांति देवी, सीमा देवी,बबिता देवी,शांति देवी,अमलावती देवी,बिंदु देवी सहित दर्जनों छठ वर्तियों ने छठ में बढ़-चढ़कर एक अनोखे अंदाज में पूजा अर्चना की।

यह भी पढ़े

 मुखिया को पंद्रह हजार रूपया रिश्‍वत लेना पड़ा महंगा,  निगरानी विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार

प्राइमरी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधि को मजबूत करने हेतु मांझी विधायक से मिला शिक्षक संघ का शिष्टमंडल

छपरा ज.पर नव पदस्थापित स्टेशन डायरेक्टर एस डी खा ने किया योगदान 

छपरा ज.पर नव पदस्थापित स्टेशन डायरेक्टर एस डी खा ने किया योगदान 

Leave a Reply

error: Content is protected !!