33हजार हाई टेंसन की बिधुत तार को पोल पर चढ़ाने के दौरान  गिरने से बच्‍चे की हो गई मौत

 

33हजार हाई टेंसन की बिधुत तार को पोल पर चढ़ाने के दौरान  गिरने से बच्‍चे की हो गई मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

आक्रोशित ग्रामीण  ने पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग किया।

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

बिजली के पोल पर खिंची जा रही हाई टेंसन की तार में लपटाकर एक 13 वर्षीय लड़का की मौत हो गई।घटना शनिवार के दोपहर की है।बच्चा की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लेकर रशूलपुर पावर ग्रेड में सामने रख बिधुत बिभाग के कर्मियों के बिरुद्ध प्रदर्शन करने लगे।मृतक लड़का स्थानीय थाना क्षेत्र के रसूलपुर नोनिया टोला गांव के भगेश्वर महतो के पुत्र सरोज कुमार 13 वर्षीय बताया जाता है।

बच्चा तार में उलझकर चालीस फिट उचाइ से जा गिरा,घटना स्थल के पास मौत हो गई।

इस सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चे पोखर से मछली मारकर घर लौट रहे थे।इसी बीच कुछ बच्चे जमीन तले गिरे तार के पास खेलने लगे।बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी के ठेकेदारों के माध्यम से 33 हजार हाई टेंसन की तार को मुजफ्फरपुर से रसूलपुर पावर ग्रेड से जोड़ने का कार्य चल रहा है। एक पोल से दूसरे पोल पर तार चढ़ाई जा रही थी,जो चढ़ाकर ट्रैक्टर के टौली के माध्यम से खिंचाव कर उसे टाइट किया जा रहा था। कोई कर्मी बच्चे को खेलते नही देखा,बिधुत तार को अचानक ट्रैक्टर से खिंचाव किया जा रहा था,एक बच्चा उसी तार में फंसकर लगभग 40 फिट ऊपर चला गया,पोल पर चढ़े बिजली कर्मो ने बच्चा को फंसा देख चिल्लाया,ट्रैक्टर की पकड़ ढीली की गई,बच्चा उसी ऊँचाई से नीचे जा गिरा,सभी बिधुत कर्मी बच्चा को छोड़ फरार हो गए,आस पास के ग्रामीणों को खबर लगी बीच बचाव को दौरे तबतक बहुत देर हो चुकी थी,बच्चा की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी।

बिधुत कर्मी बच्चा को छोड़ कर नही भागते तथा समय से उपचार होता तो बच्चा जिंदा होता।

घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोस है। ग्रामीण शव को लेकर रसूलपुर पावर ग्रेड के मुख्य द्वार के पास रख

बिधुत कर्मियों के बिरुद्ध  प्रदर्शन किया।इनका आरोप है कि बिधुत कर्मी छोड़कर नही भागते तथा बच्चा को अस्पताल लाते तो जिंदा होने की उमीद थी।

घटना की सूचना पर बीडीओ बिभु विबेक सीओ सुशील कुमार थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार दल बल के साथ पहुँच घटना की तहकीकात किया,आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश किया।ग्रामीण अधिकारियों से आरोपितों के बिरुद्ध करवाई करने तथा पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने का मांग कर रहे थे।अंचलाधिकारी ने मुख्यमंत्री पारिवारिक योजना के तहद पीड़ित परिजनों को 20 हजार रुपया नगद सौपा, तथा पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम हेतु छपरा भेज दिया।समाज सेवी संजय मिश्रा,बीडीसी अभिषेक कुमार पहुँच परिजनो को सांत्वना दिया।मृतक तीन भाई एक बहन था।इनके मौत से गांव में मातम सा छा गया है। माता मैना देवी का रो रो कर बुरा हाल है,परिजनों में कोहराम मचा है।

 

 

यह भी पढ़े

सड़क दुर्घटना में घायल का इलाज कराने आये युवकों ने की चिकित्सक संग मारपीट

जहाज से इजराइल जा रहे सोनपुर का युवक बीच समुद्र से लापता, नहीं मिला सुराग तो छपरा सांसद ने किया पहल 

प्रेम संबंधों का विरोध करने पर गया में महिला ने पार कर दी हद, पढ़ कर रह जायेंगे दंग 

सनकी पति ने दूसरी शादी का विरोध करने पर पत्‍नी व बेटी को जिंदा जलाया 

हुसैनगंज बीडीओ मनीषा प्रसाद की कोरोना से हो गई मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!