बुद्ध प्रजा कोचिंग सेंटर के बच्चों ने 133 वा शिक्षक दिवस मनाया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बुद्ध प्रजा कोचिंग सेंटर, नियर हाई स्कूल पंडित के रामपुर, भगवानपुर हाट सिवान। जिसमे धीरज कुमार द्वारा सर्वपाली राधाकृष्णन सिंह का आज 133 वा शिक्षक दिवस मनाया गया है ।
जिसमे धीरज कुमार के द्वारा गरीब बच्चों फ्री में 8वी 9वी, 10वी की पढ़ाई निशुल्क कराई जाती है। आज बुद्ध प्रज्ञा कोचिग सेंटर में लगभग 60 विद्यार्थीयो को धीरज कुमार ने केक काट कर सभी को खिलाया ।
सभा का संबोधन मनोज कुमार के द्वारा किया गया ।उन्होंने बताया की सफलता का मूल मंत्र परिश्रम के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।
प्रिंस,जयप्रकाश,मोहमद हुसैन , अवधेश, मंगलम, विक्की , अभिषेक , सेराज ,भोलू ,मोना ,, धर्मेंद्र कुमार सीता,सिमरन, मुन्नी, रीता ,मनीषा, ललिता, निशा, आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पैरालिंपिक में भारत का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन,13 दिन में 19 मेडल जीते.
भारत दूसरी पारी में 466 पर ऑल आउट, इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य.
दरौली मुड़ा कर्मवार गांव के लाल एएसआई विनोद राम की करेंट लगने से मौत
शिक्षक दिवस पर शिक्षक हुए सम्मानित
पटना में बदमाशों ने ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया