भारत ने दलाई लामा को दी बधाई तो जल-भुन उठा चीन

भारत ने दलाई लामा को दी बधाई तो जल-भुन उठा चीन

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

तिब्बती समुदाय के सबसे बड़े आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को 90वें जन्मदिन पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी थी और अपने शुभकामना संदेश में कहा था कि वह प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के स्थायी प्रतीक रहे हैं। पड़ोसी देश चीन को पीएम मोदी की बधाई पर भी मिर्ची लग गई है। चीन ने सोमवार को कहा कि उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर बधाई देने और उनके जन्मदिवस समारोह में भारतीय अधिकारियों के शामिल होने के मुद्दे पर भारत के समक्ष विरोध दर्ज कराया है।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने सोमवार को कहा कि भारत को तिब्बत से संबंधित मुद्दों पर की संवेदनशीलता को पूरी तरह समझना चाहिए और उसे अलगाववादी प्रकृति की पहचान करनी चाहिए। माओ निंग ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि तिब्बत से संबंधित मामलों पर चीन की स्थिति सुसंगत और स्पष्ट है तथा यह सभी को पता है। माओ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर बधाई देने तथा उनके जन्मदिन समारोह में वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों की उपस्थिति के बारे में पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रही थी।

चीन तिब्बत को शिज़ांग कहता है

उन्होंने आरोप लगाया कि 14वें दलाई लामा राजनीतिक निर्वासन में हैं, जो लंबे समय से अलगाववादी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं और धर्म की आड़ में शिजांग को चीन से अलग करने का प्रयास करते रहे हैं। चीन तिब्बत को शिज़ांग कहता है। उन्होंने कहा कि भारत को शिजांग से संबंधित मुद्दों की संवेदनशीलता को पूरी तरह समझना चाहिए तथा 14वें दलाई लामा की अलगाववादी प्रकृति को पहचानना चाहिए और शिजांग से संबंधित मुद्दों पर चीन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करना चाहिए।

चीन ने भारतीय पक्ष के समक्ष विरोध जताया

प्रवक्ता ने कहा कि भारत को विवेकपूर्ण तरीके से काम करना चाहिए और बोलना चाहिए तथा इस मुद्दे का इस्तेमाल चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए नहीं करना चाहिए।उन्होंने कहा कि इस मामले पर “चीन ने भारतीय पक्ष के समक्ष विरोध जताया है।” प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को दलाई लामा को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के स्थायी प्रतीक रहे हैं। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और राजीव रंजन सिंह, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और सिक्किम के मंत्री सोनम लामा धर्मशाला में उनके जन्मदिन के समारोह में शामिल हुए थे।

एक हफ्ते में दूसरी बार चिढ़ा चीन

एक हफ्ते में यह दूसरी बार है, जब बीजिंग ने दलाई लामा से जुड़े मामले में भारत के कदम और टिप्पणियों की आलोचना की है। इससे पहले गुरुवार को जब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने उत्तराधिकारी चुनने के मुद्दे पर कहा था कि इसका अधिकार दलाई लामा और उनके द्वारा स्थापित ट्रृस्ट को है और किसी पक्ष की इसमें कोई भूमिका नहीं है, तब भी चीन को मिर्ची लगी थी। इससे पहले दलाई लामा ने बुधवार को कहा था कि केवल गादेन फोरडंग ट्रंस्ट ही उनके उत्तराधिकारी की पुष्टि कर सकता है। बीजिंग ने दलाई लामा के इस दावे को खारिज कर दिया था और कहा था कि चीनी परंपरा के मुताबिक अगले दलाई लामा का चुनाव होगा जो चीनी सरकार से अनुमोदित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!