दो पक्षों के बीच मारपीट, 15 लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया जिला के गुरुआ थाना क्षेत्र की कोलौना पंचायत के बेला गांव में रविवार की रात मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने के बाद पथराव कर दिया गया था. इससे उस गांव में काफी तनाव बन गया था.
इस घटना की जानकारी पाकर एसएसपी आनंद कुमार, शेरघाटी डीएसपी शैलेंद्र कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्ष के ग्रामीणों ने मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही गांव में शांति सद्भावना बनाये रखने की अपील की.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, बेला गांव में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच पथराव के बाद आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. साथ ही दो पक्षों के बीच पथराव के बाद गांव के दोनों पक्ष के करीब 50 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि बेला गांव में दो गुटों के बीच मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़े
मधेपुरा के कुमारखंड थाने में बदमाशों का हमला: 3 ASI समेत पांच पुलिसकर्मी घायल
बाबा बर्फानी के गुफा के पास पहुंच कर सभी भाव विभोर हो गए-अजय पाण्डेय
क्या पिछले 30 वर्षों में पूरे सीमांचल का समीकरण बदल गया है?
सावन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है