खाद की कालाबाजारी पर सीएम योगी सख्त,अफसरों को दिया निर्देश-लगातार करें मॉनिटरिंग

खाद की कालाबाजारी पर सीएम योगी सख्त,अफसरों को दिया निर्देश-लगातार करें मॉनिटरिंग

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर साफ किया है कि प्रदेश में कहीं भी उर्वरकों की दिक्कत या कमी नहीं है। किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है।सीएम ने अफसरों को निर्देश दिया है कि जिलों में लगातार मॉनिटरिंग करें जिससे कि किसानों को दिक्कत न होने पाए। सीएम ने किसानों से भी अपील की है कि वो जरूरत से ज्यादा खाद का भंडारण न करें और जरूरत होने पर फिर ले लें। खाद की उपलब्धता की कोई कमी नहीं है,जितनी आवश्यकता है,उतना खाद लें, जब-जब आवश्यकता है, तब-तब खाद लें।हर जनपद में शिकायत प्रकोष्ठ है,किसी भी परेशानी की स्थिति में अवगत कराएं।

सीएम योगी ने उर्वरक की ओवररेटिंग,कालाबाजारी करने वालों को कड़ी चेतावनी भी दी है।सीएम ने जिले में तैनात अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण करने,किसानों से संवाद स्थापित करने और समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया है।

कृषि विभाग ने बताया कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है।कृषि विभाग ने सभी 18 मंडलों में खाद की उपलब्धता और बिक्री की जानकारी दी। खरीफ सत्र 2024 में इस अवधि (18 अगस्त) तक 36.76 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की बिक्री हुई थी।वहीं इस वर्ष अब तक 42.64 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की बिक्री की जा चुकी है।

कृषि विभाग ने बताया कि प्रदेश में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अभी तक अधिक खाद वितरण किया जा चुका है।विगत वर्ष 27.25 लाख मीट्रिक टन यूरिया वितरण हुआ था,इस वर्ष अभी तक 31.62 लाख मीट्रिक टन वितरण किया जा चुका है।डीएपी 2024 में वितरण 5.28 लाख मीट्रिक टन का रहा, इस वर्ष यह बिक्री 5.38 लाख मीट्रिक टन हुई। एनपीके उर्वरक (नाइट्रोजन, फॉस्फोरस व पोटेशियम मिश्रण) का वितरण विगत वर्ष 2.07 लाख मीट्रिक टन रहा, इस वर्ष 2.39 लाख मीट्रिक टन वितरण किया जा चुका है। एमओपी (म्यूरेट ऑफ पोटाश) 0.25 लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष इस वर्ष 0.46 लाख मीट्रिक टन वितरित हुआ। वहीं एसएसपी (सिंगल सुपर फॉस्फेट) का वितरण 2024 में 1.91 लाख मीट्रिक टन रहा, इस वर्ष किसानों को 2.79 लाख मीट्रिक टन वितरण किया जा चुका है।

खाद की उपलब्धता

यूरियाः 18 अगस्त तक प्रदेश में 37.70 लाख मीट्रिक टन की उपलब्धता रही। इसमें से 31.62 लाख मीट्रिक टन की खरीद किसानों द्वारा की जा चुकी है।

डीएपी: 18 अगस्त तक 9.25 लाख मी. टन की उपलब्धता रही, जिसमें से 5.38 लाख मी. टन की खरीद किसानों ने कर ली है।

एनपीके: 18 अगस्त तक 5.40 लाख मी०टन की उपलब्धता रही। इसमें से 2.39 लाख मीट्रिक टन की खरीद किसानों ने कर ली।

गत वर्ष की तुलना में 4.37 लाख मीट्रिक टन अधिक यूरिया की बिक्री

खरीफ फसलों की बुवाई का कार्य पूर्ण हो गया है। मुख्य फसल धान में टॉप-ड्रेसिंग हेतु प्रतिदिन औसतन 49564 मी०टन यूरिया की खपत/बिक्री हो रही है। गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष 16.04% (मात्रा 4.37 लाख मी०टन) अधिक यूरिया उर्वरक की बिक्री हुई है।

यह भी पढ़े

पांच हजार की घूस लेते आवास सहायक को निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार, ऐसे हुई कार्रवाई

तिहाड़ जेल से छूटे कुख्यात अपराधी समेत तीन बांका में गिरफ्तार, देसी कट्टा के साथ कारतूस बरामद

1000 रुपए में किराए पर लिया था हथियार, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पटना पुलिस ने धर दबोचा

बक्सर में अवैध हथियार के साथ तीन नाबालिग गिरफ्तार

कटिहार पुलिस ने  6 अपराधियों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार 

रेणुबाला सहाय की पुण्यतिथि के अवसर पर गरीबों के बीच भोजन का वितरण

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!