सीओ राहुल शंकर ने किया महाअभियान शिविरों का निरीक्षण, रैयतों से किया सीधा संवाद

सीओ राहुल शंकर ने किया महाअभियान शिविरों का निरीक्षण, रैयतों से किया सीधा संवाद

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सारण जिला के एकमा  प्रखंड क्षेत्र में आयोजित हो रहे महाअभियान शिविरों के सफल संचालन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एकमा अंचलाधिकारी (सीओ) राहुल शंकर ने विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने देवपुरा, अतरसन व असहनी पंचायतों में आयोजित शिविर स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।

अंचलाधिकारी ने शिविर स्थल पर मौजूद रैयतों (भूमि मालिकों) से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं और अपेक्षाओं को सुना। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में विशेष रूप से जमाबंदी सुधार, बंटवारे के बाद नाम जोड़ना, लगान की रसीद, एलपीसी (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र) निर्गत करना और अन्य राजस्व संबंधी कार्यों का त्वरित निपटारा किया जा रहा है।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित कर्मियों को शिविर में आने वाले प्रत्येक रैयत की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर तत्क्षण समाधान करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने शिविर स्थल पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रखने, शिविर में भीड़ नियंत्रण एवं आमजन की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया।

अंचलाधिकारी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने जमाबंदी सुधार, नाम जोड़ने एवं भूमि संबंधी लंबित कार्यों के निपटारे हेतु शिविरों में अवश्य पहुंचें।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने सीधे तौर पर अपनी समस्याएं अंचलाधिकारी के समक्ष रखीं।
जिनके समाधान सीओ राहुल शंकर द्वारा बताया गया। साथ ही संबंधित राजस्व कर्मियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़े

पांच हजार की घूस लेते आवास सहायक को निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार, ऐसे हुई कार्रवाई

तिहाड़ जेल से छूटे कुख्यात अपराधी समेत तीन बांका में गिरफ्तार, देसी कट्टा के साथ कारतूस बरामद

1000 रुपए में किराए पर लिया था हथियार, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पटना पुलिस ने धर दबोचा

बक्सर में अवैध हथियार के साथ तीन नाबालिग गिरफ्तार

कटिहार पुलिस ने  6 अपराधियों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार 

रेणुबाला सहाय की पुण्यतिथि के अवसर पर गरीबों के बीच भोजन का वितरण

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!