जहानाबाद में कलेक्शन एजेंट से लूट, तीन घंटे में तीन लुटेरे गिरफ्तार, नकद, बाइक और चाकू बरामद

जहानाबाद में कलेक्शन एजेंट से लूट, तीन घंटे में तीन लुटेरे गिरफ्तार, नकद, बाइक और चाकू बरामद

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

बिहार के  जहानाबाद जिले में मंगलवार को टेहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलोरी गांव के पास एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हुई 55 हजार रुपये की लूट की वारदात का पुलिस ने महज तीन घंटे में खुलासा कर दिया. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 47,100 नकद, एक बाइक और एक धारदार हथियार बरामद किया है.

 

घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम एजेंट से तीन बाइक सवार अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर 55,000 की लूटपाट की थी.घटना की जानकारी मिलते ही जिले के सभी थानों को अलर्ट करते हुए सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान शकुराबाद थाना क्षेत्र के घेजन रोड पर तीन संदिग्धों को एक बाइक पर पकड़ा गया.

 

तीनों शराब के नशे में थे और जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली. गिरफ्तार आरोपियों में टेहटा थाना क्षेत्र के सेरथुआ गांव निवासी नंदलाल और शकुराबाद थाना क्षेत्र के पांडेचक गांव निवासी शशि कुमार एवं सुमन कुमार शामिल हैं.एसडीपीओ ने बताया कि शशि कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है.

 

पुलिस ने उनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम और लूटपाट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता बताया और इसे पुलिस प्रशासन की कार्यकुशलता का प्रमाण करार दिया.

यह भी पढ़े

दाउदपुर थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से हुए छिनतई, पुलिस जांच में जुटी

देश को मिला दूसरा अंतरिक्ष यात्री?

चुनाव आयोग मतदाता सूची का घर-घर जाकर सत्यापन करेगा,क्यों?

भारतीय स्टेट बैंक के 70 वें स्थापना दिवस पर मशरक शाखा में कार्यक्रम आयोजित

अमेरिका ने सब बर्बाद कर दिया- ईरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!