Breaking

दरौली के टिकुलिया में कामरेड विनोद मिश्रा के 24 वा स्मृति दिवस मनाया गया 

दरौली के टिकुलिया में कामरेड विनोद मिश्रा के 24 वा स्मृति दिवस मनाया गया

श्रीनारद मीडिया,  अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव में कामरेड बिनोद मिश्र की स्मृति दिवस मनाया गया।

सर्वप्रथम झंडा तोलन से शुरु हुआ पुराने साथी सचु पासवान झंडा तोलन किए।  इस मौके पर इनौस राज्य परिषद जगजीतन शर्मा सम्बोधन करते हुए कहा कि कामरेड विनोद मिश्रा के सपनो को हम लोग पूरा करेगे ।

पार्टी महादिवेशन रैली ,सदस्यता,भर्ती पर मंहगाई,पुलिसिया दमन,रोजगार के सभी मुद्दों पर बात रखे।

इस अवसर पर अमरपुर के पूर्व मुखिया बबन राजभर,नन्हे यादव,वीरेंद्र राजभर,संतोष सिंह, रामजन्म यादव,नंदजी राम,जोगिंदर भगत, बचा पासवान आदि लोग रहे

यह भी पढ़े

Raghunathpur: R C C T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दरौली ने सलेमपुर को 166 रनों से दी करारी शिकस्त

मंदिर में सिर ढंक कर जाएं या खुला रखकर ??

बद्रीनाथ के बारे में यह 10 बातें हर विष्णु भक्त को जानना चाहिए 

मनुष्य के कर्मों का साक्षी कौन है ?

हवन कुंड और हवन के नियमों के बारे में  जाने विशेष जानकारी

महाभारत में युद्ध के बाद मृत्यु से पहले इन 4 योद्धाओं की थी सबसे कठिन अंतिम इच्छा

भोजपुरी समाज के महानायक थे भिखारी ठाकुर,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!