डीएम की अध्यक्षता में सिरौलीगौसपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

डीएम की अध्यक्षता में सिरौलीगौसपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

चकमार्गो सहित अन्य शासकीय भूमियों को अतिक्रमण मुक्त रखना प्रशासन की अहम जिम्मेदारी-डी0एम0

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 57 शिकायतों का हुआ तत्काल निस्तारण, शेष शिकायतों का एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

 

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील सिरौलीगौसपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव सहित जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने जनशिकायतों को सुनते हुए अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा समय समय पर बैठकों आदि के माद्यम से आम जन मानस की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए संतुष्टिपरक निस्तारण के निर्देश दिए गए इस क्रम सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर आवेदक की उपस्थिति में जांच करते हुए करेंगे जन शिकायत के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नही की जाएगी।उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ताओं से फोन पर फीडबैक लेकर यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें समाधान से संतुष्टि मिली है या नहीं।जिलाधिकारी ने भूमि संबंधी मामलों, राशन कार्ड, आवास, पेंशन, चकमार्ग, रास्ते तथा नाली जैसी समस्याओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। खतौनी में नाम आदि की त्रुटियों को भी शीघ्र सुधारने के लिए कहा।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चकमार्गो सहित अन्य शासकीय भूमियों को अतिक्रमण मुक्त रखना प्रशासन की अहम जिम्मेदारी है इसलिए सभी सम्बन्धित सजग रहकर इन्हें अतिक्रमण मुक्त रखें उक्त प्रकरणों सहित अन्य प्रकरणों को गंभीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को एक सफ्ताह मे समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए ।

बाक्स

जनपद की समस्त तहसीलों में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

बाराबंकी

दिवस के अन्तर्गत विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 416 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से मौके पर 57 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।

तहसील सिरौली गौसपुर में संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न मामलों के 72 प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से आज 17 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया शेष प्रार्थना पत्रों के समय से व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

इसी क्रम तहसील फतेहपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 43 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 11 प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कराया गया।

इसी प्रकार तहसील हैदरगढ़ में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्व विभाग एवं तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 68 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 08 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।

तहसील रामनगर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 74 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 08 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।

इसी क्रम में तहसील नवाबगंज में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 91 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 09 शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण कराया गया।

इसी प्रकार तहसील रामसनेहीघाट में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 68 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 04 शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण कराया गया।

यह भी पढ़े

सीवान  पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, ज्वेलर्स पर फायरिंग और रंगदारी कांड के 5 अपराधी गिरफ्तार *लूट की कर रहे थे तैयारी

चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

गुजरात के पावागढ़ शक्तिपीठ में रोपवे का तार टूटने से 6 लोगों की मौत

मोदी और मैं हमेशा दोस्त रहेंगे- ट्रंप

ट्रंप के बदलते बयान का क्या रहस्य है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!