मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को तय कार्यकाल में शत-प्रतिशत पूरा करें- जिला पदाधिकारी

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को तय कार्यकाल में शत-प्रतिशत पूरा करें- जिला पदाधिकारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
  सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला पदाधिकारी- सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सिवान डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा जिला के सभी निर्वाची पदाधिकारी,सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मियों से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का समीक्षा किया गया।
बैठक में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के सत्यापन और अद्यतन कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला के सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ), बीएलओ पर्यवेक्षकऔर नगर परिषद के अंतर्गत कार्यरत सभी संबंधित कर्मी उपस्थित रहें।
जिला पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को मतदाता सूची के निर्माण कार्य हेतु गंभीरता से शेष बचे हुए कार्यों को संपादित करने हेतु सक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि जैसे नामों का दोहराव, मृत या अनुपस्थित मतदाताओं के नाम हटाना और नए योग्य मतदाताओं का पंजीकरण, विशेष गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है।
बीएलओ पर्यवेक्षकों को अपने क्षेत्रों में नियमित निगरानी और समन्वय बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में मतदाता सूची के डिजिटलीकरण,ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया और तकनीकी सहायता जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई।
जिला पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!