पहलगाम को लेकर कांग्रेस ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिस पर सियासी बवाल मच गया है

पहलगाम को लेकर कांग्रेस ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिस पर सियासी बवाल मच गया है

पहलगाम हमले पर बुलाया जाए संसद का विशेष सत्र-कांग्रेस

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
कांग्रेस ने एक्स अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसे लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी का कहना है कि यह कांग्रेस की ‘सर तन से जुदा’ वाली मानसिकता का प्रतिबिंब है।

अमित मालवीय ने किया पलटवार

बीजेपी के आईटी सेल विभाग प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “कांग्रेस ने ‘सर तन से जुदा’वाली छवि दिखा दी है। यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है बल्कि मुस्लिम वोट बैंक को निशाना बनाने और प्रधानमंत्री के खिलाफ एक छिपी हुई धारणा है।”
अमित मालवीय ने आगे कहा यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने कुछ ऐसा किया है। राहुल गांधी ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसक चीजों को बढ़ावा दिया है। हालांकि, पीएम मोदी को लाखों भारतीयों का प्रेम और आशीर्वाद प्राप्त है, इसलिए कांग्रेस अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाती है।

कांग्रेस की लगाई क्लास

कांग्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर पलटवार करते हुए अमित मालवीय ने कहा कि वास्तव में अगर किसी की गर्दन कटी है तो वो कांग्रेस की। वो देश के कुछ हिस्सों में सिमट कर रह गई है। अब वो दिशाहीन होकर छटपटा रही है।

कांग्रेस की पोस्ट

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में एक शख्स भगवा कुर्ता और चूड़ीदार पजामा में नजर आ रहा है, जिसका चेहरा, हाथ और पैर गायब है। इस फोटो पर लिखा है “गायब”। इसे शेयर करते हुए कांग्रेस ने कैप्शन में लिखा- “जिम्मेदारी के समय गायब”। यह फोटो काफी हद तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर से मेल खा रही है। जिसके कारण बीजेपी, कांग्रेस पर मुखर हो गई है।

अनुराग ठाकुर ने उठाए सवाल

बीजेपी के कई नेताओं ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि कांग्रेस सीधे पाकिस्तान से ऑर्डर ले रही है। कांग्रेस अब पाकिस्तान आतंक के डीपस्टेट की टूलकिट बन गई है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि उनके नेताओं की क्या मजबूरी है जो पाकिस्तान के बोल बोलते हैं? भारतीयों का खून बहता देखकर उन्हें गुस्सा नहीं आता है?

संबित पात्रा का बयान

बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस तस्वीर में शरीर है, लेकिन सिर नहीं है। ‘सर तन से जुदा’ आज लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस की विचारधारा और चरित्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, जो भारत के हर नागरिक के लिए सुरक्षा की चट्टान हैं, उस चट्टान को तोड़ने की आज कांग्रेस कोशिश कर रही है। लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस में बिना राहुल गांधी की सहमति के पत्ता तक नहीं हिलता। भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के कहने पर ही ऐसे पोस्ट किए जाते हैं, जो पूरे देश को शर्मसार करते हैं और पीड़ा देते हैं।

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ राष्ट्र की एकजुटता और प्रतिबद्धता का दुनिया को संदेश देने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की है।कांग्रेस अध्यक्ष राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र तत्काल बुलाने का आग्रह किया है। संसद के दोनों सदनों के प्रतिपक्ष के नेताओं ने विपक्षी आइएनडीआइए गठबंधन के सभी प्रमुख दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद विशेष सत्र बुलाने का आग्रह पत्र प्रधानमंत्री को भेजा है।

पहलगाम पर संसद सत्र बुलाने की जरूरत बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी को सोमवार रात लिखे गए अपने-अपने पत्रों को मल्लिकार्जुन खरगे तथा राहुल गांधी दोनों ने मंगलवार को एक्स पोस्ट पर साझा किया। खरगे ने पीएम को भेजे पत्र में कहा है कि ‘इस समय जब एकता और एकजुटता आवश्यक है, विपक्ष का मानना ​​है कि संसद के दोनों सदनों का जल्द से जल्द विशेष सत्र बुलाना महत्वपूर्ण है। यह 22 अप्रैल 2025 को निर्दोष नागरिकों पर पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से निपटने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति का एक शक्तिशाली प्रदर्शन होगा। हमारी पूरी आशा है कि इसी अनुरूप संसद सत्र बुलाया जाएगा।’

‘इच्छाशक्ति का एक शक्तिशाली प्रदर्शन करेंगे’

लोकसभा में नेता विपक्ष के तौर पर प्रधानमंत्री को भेजे अपने पत्र में राहुल गांधी ने संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाने का अनुरोध करते हुए कहा है कि इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं। राहुल गांधी ने कहा “पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से हर भारतीय आहत है। इस नाजुक समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट रहेंगे। विपक्ष का मानना ​​है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। जहां जनता के प्रतिनिधि अपनी एकता और दृढ़ संकल्प दिखा सकें। हम अनुरोध करते हैं कि ऐसा विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए।”

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से की ये अपील

पहलगाम आतंकी हमले के दिन ही कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक की आवाज उठाई थी और सरकार ने अगले ही दिन सर्वदलीय बैठक बुलाकर राजनीतिक दलों को हालात से रूबरू कराया था। मालूम हो कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की सरकार ने सोमवार को अपनी विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम के जघन्य आतंकी हमले की कठोर निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया और इसमें मारे गए सभी 26 निर्दोष नागरिकों को भावभिनी श्रद्धांजलि दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!