मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा के दौरान उपद्रव की साजिश:अहियापुर से 12 गिरफ्तार 

मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा के दौरान उपद्रव की साजिश:अहियापुर से 12 गिरफ्तार

नशे की हालत में मेले में लूट-छिनतई की तैयारी कर रहे थे

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा के मौके पर जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अहियापुर थाना क्षेत्र से 12 उपद्रवी युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी नशे की हालत में थे और अखराघाट और जीरोमाइल इलाके में मेले के दौरान उपद्रव मचाने के साथ-साथ लूट और छिनतई की योजना बना रहे थे।बुधवार की देर रात लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए एसएसपी के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने अहियापुर थाना क्षेत्र के अखराघाट और जीरोमाइल चौक समेत कई इलाकों में घेराबंदी की।

 

अभियान में शामिल पुलिस बल ने 12 युवकों को दबोच लिया। भारी पुलिस बल की तैनाती नगर डीएसपी विनीता सिन्हा ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले भर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अहियापुर इलाके को संवेदनशील मानते हुए यहां विशेष टीम तैनात की गई थी। टीम लगातार असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही थी।

इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली और कार्रवाई करते हुए 12 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पहले चार, फिर पूरे गिरोह का भंडाफोड़ डीएसपी ने बताया कि अभियान के दौरान पहले चार युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ और सत्यापन के आधार पर उनकी निशानदेही पर बाकी उपद्रवी भी गिरफ्तार किए गए। सभी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है और इनके पुराने आपराधिक इतिहास की भी जांच शुरू कर दी गई है। मेले में उपद्रव और लूट की फिराक में थे पुलिस का कहना है कि ये युवक दुर्गा पूजा मेला क्षेत्र में पहुंचकर नशे की हालत में उपद्रव मचाने और लूट-छिनतई की योजना बना रहे थे।

 

समय रहते पुलिस ने कार्रवाई कर दी, जिससे मेले में किसी बड़ी घटना की संभावना टल गई।गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं। पुलिस का मानना है कि ये सभी पहले भी लूट और छिनतई की घटनाओं में शामिल रहे हैं। इनके नेटवर्क और आपराधिक कनेक्शन की जांच की जा रही है।नगर डीएसपी विनीता सिन्हा ने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व पर जिला पुलिस पूरी तरह चौकस है। किसी भी कीमत पर विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े

लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर शत शत नमन !

अररिया में भैंस चोरी और हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

आतंकवाद का समर्थन बंद करना होगा- सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने दबदबा बनाया

Raghunathpur: दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान पर 10 दिवसीय अखंड अष्टयाम का हुआ समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!