सारण के 26 केंद्रों पर 16 जुलाई से सिपाही भर्ती परीक्षा, डीएम ने दिए कदाचारमुक्त परीक्षा के सख्त निर्देश

सारण के 26 केंद्रों पर 16 जुलाई से सिपाही भर्ती परीक्षा, डीएम ने दिए कदाचारमुक्त परीक्षा के सख्त निर्देश

— प्रतिदिन 13 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा (बिहार):

 


सारण जिले में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त को किया जाएगा। यह परीक्षा केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसके लिए जिले में कुल 26 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

प्रत्येक दिन लगभग 13 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक पाली में आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को पूर्वाह्न 10:30 बजे तक केंद्र पर प्रवेश सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा।

जिलाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर परीक्षा की कदाचारमुक्त एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी लाइव फीड नियंत्रण कक्ष से देखी जाएगी। साथ ही बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली भी लागू की जाएगी।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों की चहारदीवारी में जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। वर्षा ऋतु को देखते हुए जलजमाव वाले केंद्रों के लिए पूर्व से समाधान योजना तैयार रखने को कहा गया है।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के डीपीओ और सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे। डीएम ने साफ कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और चयन पर्षद के निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाए।

यह भी पढ़े

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा से ई. आदित्य सिंह ने की शिष्टाचार भेंट, सड़क समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

दाउदपुर में एक दिवसीय भूख हड़ताल, शहीद छठू, फागू व कामता गिरि के सम्मान में राजकीय समारोह की मांग

सीवान की खबरें : हसनपुरा में क्रिकेट ट्रॉफी सीजन वन का फाइनल मैच का आयोजन

दरियापुर में गोलीबारी की  घटनास्थल का एसएसपी सारण ने किया गया निरीक्षण

मधुबनी में शराब तस्कर की मौत के बाद बिहार पुलिस पर हमला

वाराणसी के इनोवेटर श्याम चौरसिया ने  बनाया “हरित परमाणु बम”

पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी विनोद राठौड़, सांसद को दी थी बम से उड़ाने की धमकी

पटना में एक और कारोबारी की हत्या, देर रात मिनी मार्ट में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!