गोपालगंज से सुपौल चुनाव कराने जा रहे पुलिस जवानों के बस में कंटेनर ने मारा टक्‍कर, तीन की मौत, दर्जन भर घायल

गोपालगंज से सुपौल चुनाव कराने जा रहे पुलिस जवानों के बस में कंटेनर ने मारा टक्‍कर, तीन की मौत, दर्जन भर घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

कंटेनर के टक्‍कर से पुलिस जवानों से भरी तीन बस आपस में टकराई

दो बसों में दबकर दो जवानों की मौत

जवानों का अधिकारियों पर फूटा आक्रोश

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज  (बिहार):

बिहार के गोपालगंज जिले के सिधवलिया  थानाक्षेत्र के बरहिमा मोड़ के पास पुलिस के जवानों से भरी बस में पीछे से एक कंटेनर ट्रक के टक्कर मार देने के कारण जंहा तीन जवानों की मौत हो गई वंही दर्जनों जवान घायल हो गए.

ज्ञात हो कि रविवार की सुबह गोपालगंज पुलिस लाइन से तीन बसों द्वारा 108 जवानों को तीसरे चरण का चुनाव कराने सुपौल भेजा गया था. रास्ते मे सिधवलिया थानाक्षेत्र के बरहिमा मोड़ के पास खाना खाने के लिए बसों को रोककर जवान उतर ही रहे थे कि पीछे से आ रही कंटेनर ने पीछे खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना भयानक था कि एक के बाद एक तीनो बसे आपस मे टकरा गई. वंही दो बसों के बीच में से उस तरफ निकल रहे दो जवान बीच मे ही दब गए.चारो तरफ चीख पुकार मच गया और अफरा, तफरी का माहौल हो गया.

स्थानीय लोगो की मदद से बीच मे दबे दोनो जवान बेतिया के पवन महतो तथा पूर्णिया के अशोक उरांव को इलाज के लिए भेजा गया जंहा उनकी मौत हो गई . जबकि बसों में सवार घायलों में एक जवान दिग्विजय कुमार की भी मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गया.

घटना के बाद सदर एसडीपीओ प्रांजल, सदर 2 एसडीपीओ अभय कुमार रंजन, हथुआ एसडीपीओ सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम कुमार सहित महम्मदपुर, बैकुंठपुर, बरौली तथा मांझा के थानाध्यक्ष पहुंच गए और बचाव कार्य मे जुट गए तथा घायलों को स्थानीय लोगो के साथ अस्पताल पहुंचाया.

घायल जवान छपरा के सुधीर कुमार,नवादा की निभा कुमारी,आरा की प्रतिमा कुमारी, रोहतास के मंजूर आलम,सीतामढ़ी की सानिया,देवरिया के अजय कुमार यादव, भोजपुर के विजेंद्र सिंह, पटना की पूनम कुमारी, मुजफरपुर की आशा कुमारी, मोतिहारी की सावित्री, गोपालगंज पुलिस लाइन के विवेकानंद मंडल, रीना कुमारी,आर्यन भारती,चद्रमनी, रविकांत तथा कमलेश बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर झंझवा में भर्ती कराया गया जँहा से बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया.

पुलिस के आला अधिकारियों को झेलना पड़ा जवानों का आक्रोश.
घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों को जवानों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा. जवान घटनास्थल पर डीएम और एसपी को बुलाने की जिद पर अड़े थे.एसडीपीओ अभय कुमार रंजन और प्रांजल के काफी समझाने के बाद जवान माने और गोपालगंज वापस गए.
फफक,फफक कर रो रही थी महिला सिपाही
घटना में अपने तीन साथियों की मौत की खबर पर जंहा महिला सिपाही फफक,फफक कर रो पड़ रही थी वंही कई जवान भी दहाड़े मार कर रो रहे थे.पुलिस के आला अधिकारी जवानों को चुप कराने के जुटे रहे.

कंटेनर चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
घटना के बाद जंहा कंटेनर को पुलिस ने जब्त कर लिया गया है, वंही कंटेनर चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़े

जेपीयू के कुलपति ने परीक्षा विभाग का किया निरीक्षण 

सहरसा में दबोचा गया दरभंगा का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल, कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद

होटल के पास खड़े थे दो टैंकर, पुलिस ने मारा छापा, मिला कुछ ऐसा की फूल गईं सांसें

टीएन शेषन ने कैसे बदली चुनावों की अराजक व्यवस्था?

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!