सीपीआई के प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन को दिया 12 सूत्री मांग का पत्र

सीपीआई के प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन को दिया 12 सूत्री मांग का पत्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

बुधवार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि मंडल भाकपा अंचल सचिव बागेश्वर प्रसाद के नेतृत्व बीडीओ डॉ.कुंदन और सीओ रणधीर कुमार से मिलकर 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।मांग पत्र में कम बारिश होने से फसल की हुई नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग।

सिवान जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने,बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी पर अंकुश लगाने,20 लाख युवाओं को रोजगार की गारंटी की मांग।प्रधानमंत्री आवास योजना के चयन में पारदर्शी लाने तथा चयनित लाभुकों के सूची को सार्वजनिक करने की मांग किया।सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशन की राशि एक हजार करने की मांग, साठ वर्ष के सभी व्यक्तियों को पेंशन देने तथा उसका नियमित भूगतान करने की मांग की गई।

विद्युत आपूर्ति तथा विद्युत के बिल में आ रही परेशानी को दूर करने की मांग। नल जल योजना के खामियों को दूर करने।मनरेगा के मजदूरों को दो सौ दिन काम की गारंटी की जाए। बड़कागांव में धमई नदी में स्लुइस गेट बनाने। भूमिहीनों को वास भूमि का पर्चा अथवा भूमि खरीद कर कॉलोनी का निर्माण कराया जाए।

धर्मराज गांव के बलराम साह का बंद रास्ता को खुलवाया जाए।जनप्रतिनिधियों और खासकर सरपंच, उप सरपंच और पंच के बकाया मानदेय का जल्द भुगता कराए जाने की मांग पत्र सौंपा गया।इस मांग पत्र सौंपने के समय कामरेड सुरेंद्र सिंह,पूर्व मुखिया कामरेड जगरनाथ सिंह, कामरेड राजेंद्र सिंह, किसान सभा के जिला सचिव पसुराम पाल,मनोज सिंह,बलीराम साह ,नवलाकिशोर सिंह आदि शामिल थे ।

यह भी पढ़े

भगवानपुर में जीविका की 165 दीदीयां हुई ग्रेजुएट, स्वरोजगार अपना कर हुई आत्मनिर्भर

सिधवलिया की खबरें : ग्राम कचहरी के सचिवों को छह माह से नहीं मिला मानदेय

14 सितम्बर ? हिंदी दिवस पर विशेष

जिलास्तरीय तरंग मेधा महोत्सव में बच्चों की प्रतिभाएं निखर कर आयीं सामने

Leave a Reply

error: Content is protected !!