भाकपा-माले अमनौर प्रखंड का सम्मेलन सम्पन्न, 13 सदस्यीय प्रखंड कमेटी गठित

भाकपा-माले अमनौर प्रखंड का सम्मेलन सम्पन्न, 13 सदस्यीय प्रखंड कमेटी गठित

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

 

सारण जिला के अमनौर  प्रखण्ड के धरहरा मढिया गांव के पास भाकपा-माले का प्रखंड सम्मेलन सफलता पूर्वक आयोजित हुआ। सम्मेलन की शुरुआत प्रखंड सचिव जीवनदान राय के द्वारा झंडातोलन के साथ दिवंगत कॉमरेड जनार्दन शर्मा व कॉमरेड इमामुद्दीन शाह को याद करते हुए किया गया। जिला सचिव कॉमरेड सभा राय व पर्यवेक्षक कॉमरेड प्यारेलाल मांझी के देख रेख में संपन्न हुआ जिसमे सर्वसम्मति से 13 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया, जिसमें कॉमरेड विजयेंद्र मिश्र को प्रखंड सचिव चुना गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला सचिव सभापति राय ने कहा कि यह नवगठित कमेटी भारत में फासीवादी, पूंजीवादी और सामंती मंसूबों के खिलाफ जनता के पक्ष में, लोकतंत्र के पक्ष में, तथा गरीब, मजलूम, किसान-मजदूरों के हक में पुरजोर लड़ाई लड़ेगी।

आगे कहा कि बिहार से सबसे ज्यादा मजदूरों का पलायन होता है। आज चुनाव आयोग और सत्ता द्वारा इन्हीं मजदूरों को वोटर लिस्ट से बाहर करने की साज़िश रची जा रही है, ताकि उन्हें लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित किया जा सके। भाकपा-माले इस साज़िश को नाकाम करेगी और यह सुनिश्चित करने के लिए आंदोलन तेज करेगी कि मनरेगा या अन्य सरकारी कानूनों के तहत मजदूरों को उनके गांव में ही सम्मानजनक काम मिले।

सम्मेलन में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आने वाले दिनों में गांव-गांव में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा, मजदूरों, किसानों, नौजवानों और महिलाओं के मुद्दों पर संघर्ष तेज किया जाएगा, तथा तानाशाही के खिलाफ लोकतांत्रिक आंदोलन को मज़बूत किया जाएगा
नवनिर्वाचित 13 सदस्यीय प्रखंड कमेटी
1. विजयेंद्र मिश्र – प्रखंड सचिव
2. जीवनन्दन राय –
3. सोनू कु साह
4. हीरा राय
5. चन्द्रकान्त महतो
6. प्रदीप शर्मा
7. दिलीप राउत
8. नन्द राउत
9. उमेश राम
10. अमरनाथ राम
11. संतोष मांझी
12. रामजीत महतो
13. सीता देवी शामिल है।
एवम शोशल मीडिया प्रभारी रोहित कुमार गुप्ता को बनाया गया।

 

यह भी पढ़े

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान- पीड़ितों को राहत और जीवनस्तर में सुधार करना एमएमडीपी किट देने का मुख्य उद्देश्य: सिविल सर्जन

चपरासी पद के लिए क्‍यों अप्‍लाई कर रहे PhD धारक?

सिसवन की खबरें :    पंचायत उप चुनाव बुधवार को, मतदान कर्मी बूथ पर रवाना

आर्मी अफसर ने रेलवे स्टेशन पर कराई महिला की डिलीवरी, हुए सम्मानित

भारत बंद : 25 करोड़ कर्मचारियों की  हड़ताल आज, बैंकिंग, कोयला खनन, डाक, बीमा और परिवहन पर पडे़गा असर

बिहार प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों का तबादला 

सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर फडणवीस की नसीहत

भाषा विवाद को लेकर महाराष्ट्र में बवाल

बिहार में 36 परसेंट वोटर के गणना फॉर्म जमा- चुनाव आयोग

Leave a Reply

error: Content is protected !!