बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनाना मेरी प्राथमिकता : डॉ. आकांक्षा
पीटीईसी बंगरा की नई प्राचार्या डॉ आकांक्षा कुमारी ने ग्रहण किया पदभार
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा (बिहार):
सारण जिला के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (पीटीईसी), बंगरा में सोमवार को डॉ. आकांक्षा कुमारी ने नये प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान प्राचार्य डॉ. पप्पू कुमार ने उन्हें विधिवत प्रभार सौंपा।
पदभार ग्रहण करने के उपरांत डॉ. आकांक्षा कुमारी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता संस्थान के कुशल संचालन के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करना होगा। उन्होंने छात्र-शिक्षकों के लिए गुणवत्ता आधारित प्रशिक्षण को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने डॉ. आकांक्षा कुमारी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
बताते चलें कि डॉ. आकांक्षा कुमारी, जगदम कॉलेज छपरा में कार्यरत अर्थशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. अजीत कुमार शर्मा की पत्नी हैं।
इस मौके पर संस्थान के सभी व्याख्याता, कर्मचारी एवं छात्र मौजूद रहे। महाविद्यालय परिवार ने नई प्राचार्या के नेतृत्व में संस्थान की शैक्षणिक प्रगति की आशा व्यक्त की।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : मशाल के तहत प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित
मशरक में प्रखण्ड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन एथलेटिक्स सम्पन्न
विवाहिता की हत्या मामले में पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार वोटर लिस्ट मामले पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
टीबी उन्मूलन: टीबी से जंग में अब जन-जन बनेगा योद्धा, निगरानी से लेकर पोषण तक हर कदम मजबूत