अपहर में क्रिकेट व फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, अमनौर और मंझोपुर की जीत
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा (बिहार):

अमनौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अपहर के मैदान में क्रिकेट एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन अखिल भारतीय हिंदू महासभा (युवा मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा (युवा मोर्चा) के प्रवक्ता ई. आदित्य सिंह ने किया।
उद्घाटन के बाद उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल भावना से खेलने का संदेश दिया।क्रिकेट मैच अमनौर एवं मरौहरा टीम के बीच खेला गया। अमनौर की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 156 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मरौहरा की टीम ऑल आउट हो गई, जिससे अमनौर ने मुकाबला जीत लिया।
वहीं फुटबॉल मैच पटेढ़ी एवं मंझोपुर टीम के बीच खेला गया, जिसमें मंझोपुर की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1–0 से जीत दर्ज की।प्रतियोगिता के समापन पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ई. आदित्य सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएँ युवाओं को नशामुक्ति, अनुशासन और टीम भावना की ओर प्रेरित करती हैं तथा ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान करती हैं।इस मौके पर हाई कोर्ट की अधिवक्ता गरिमा त्रिपाठी, भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुधांशु त्रिपाठी, प्रिंस सिंह, आयोजक राजन सिंह, गोपाल सिंह, विजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण, खेल प्रेमी एवं युवा बड़ी संख्या में मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे मे तीन व्यक्ति गिरफ्तार
सारण के नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन को विस अध्यक्ष ने किया सम्मानित
नितिन नबीन के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भाजपा बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के सह संयोजक ने दी बधाई


