क्राइम ब्रांच ने फिल्म निर्देशक व पूर्व पत्रकार अविनाश दास को लिया हिरासत में,क्यों?

क्राइम ब्रांच ने फिल्म निर्देशक व पूर्व पत्रकार अविनाश दास को लिया हिरासत में,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

फिल्म निर्देशक व पूर्व पत्रकार अविनाश दास (Film Director Avinash Das) की मुश्किलें बढ़ गई है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच (Ahmedabad Crime Branch) ने फिल्म निर्देशक व पूर्व पत्रकार अविनाश दास को हिरासत में लिया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच चैतन्य मंडलिक ने फिल्म निर्देशक व पूर्व पत्रकार अविनाश दास को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अविनाश दास को क्राइम ब्रांच की टीम ने मुंबई से हिरासत में लिया है।

गृह मंत्री अमित शाह पर की थी टिप्पणी

बता दें कि गुजरात पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की गिरफ्तार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ तस्वीर ट्विटर पर साझा करने के मामले में फिल्म निर्माता अविनाश दास को मंगलवार को मुंबई से हिरासत में लिया है। अधिकारी ने कहा कि उसे आगे की कार्रवाई के लिए अहमदाबाद लाया जा रहा है। शहर की अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त डी पी चुडास्मा ने कहा हमने दास को मंगलवार को मुंबई से हिरासत में लिया। हमारी टीम उन्हें आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए अहमदाबाद ला रही है।

इन धाराओं में दर्ज किया मामला

अहमदाबाद अपराध शाखा ने दास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 469 (जालसाजी) के साथ-साथ राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर राष्ट्रीय ध्वज पहने एक महिला की एक और तस्वीर भी पोस्ट किया था। बता दें कि अहमदाबाद की अपराध शाखा (Crime Branch) ने फिल्म निर्देशक अविनाश दास के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले के खिलाफ अविनाश दास ने कोर्ट ने अग्रिम याचिका दाखिल की थी। लेकिन सेशन कोर्ट ने फिल्म निर्देशक अविनाश की याचिका को खारिज कर दिया था।

IAS पूजा सिंघल के ठिकानों पर पड़ चुके हैं छापे

IAS पूजा सिंघल के झारखंड स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की थी। उनके 25 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारे गए थे। झारखंड कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन का करीबी माना जाता है।

जानें क्या है पूरा मामला

गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने से संबंधित एक मामले में फिल्मकार अविनाश दास को मंगलवार को मुंबई से हिरासत में लिया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने कहा कि दास को आगे की कार्रवाई के लिए अहमदाबाद लाया जा रहा है. अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त डी पी चूडास्मा ने कहा, ‘‘हमने दास को मंगलवार को मुंबई से हिरासत में लिया. हमारी टीम उन्हें आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए अहमदाबाद ला रही है.” उनपर राष्ट्र ध्वज के अपमान का भी आरोप है.

13 मई को दर्ज की गई थी प्राथमिकी

अविनाश दास के खिलाफ 13 मई को अहमदाबाद डीसीबी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की थी. उनपर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का भी मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने एक महिला की मॉर्फ्ड तस्वीर साझा की थी. अविनाश दास पर भारतीय दंड संहिता की धारा 469 (जालसाजी), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 और राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

2018 में भी विवादों में घिरे थे

फिल्म निर्माता पहले भी विवादों में रह चुके हैं. अक्टूबर 2018 में उन्होंने संबित पात्रा की एक फोटोशॉप्ड तस्वीर साझा की और दावा किया कि भाजपा प्रवक्ता ने किसानों को ‘गद्दार’ (देशद्रोही) कहा. संबित पात्रा ने इस फर्जी छवि को जल्दी से खारिज कर दिया और स्पष्ट किया कि उन्होंने ऐसी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की थी. उन्होंने ट्विटर से निर्देशक के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ करने को भी कहा था.

“अनारकली ऑफ आरा” से हुए थे फेमस

गौरतलब है कि, मुंबई के फिल्म निर्माता अविनाश दास को स्वरा भास्कर, संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी अभिनीत 2017 की फिल्म “अनारकली ऑफ आरा” के निर्देशन के लिए जाना जाता है. उन्होंने रात बाकी है, जो 2021 में रिलीज़ हुई थी, और नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘शी’ का भी निर्देशन किया था. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!